मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है। स्किन केयर में मेरे लिए मुश्किल ये होती है कि मेरी नाक के आसपास का हिस्सा हमेशा ऑयली रहता है और बाकी का हिस्सा ड्राई। ऐसे में मैं पूरी तरह से ड्राई स्किन और ऑयली स्किन के लिए आने वाले प्रॉडक्ट्स यूज करने में परेशानी महसूस करती हूं। मैं अपने लिए ऐसे स्किन क्लेंजर की तलाश में थी, जो मेरी स्किन की सफाई कोमलता के साथ करे और एक्स्ट्रॉ ऑयल को भी हटा दे। पहले मेरी स्किन पूरी तरह से सही रहती थी, लेकिन जब से मेरा दिल्ली आना हुआ, यहां के पॉल्यूशन के कारण स्किन पर मुंहासों की समस्या होने लगी। इससे बचाव के लिए मैंने कई फेसवॉश ट्राई करके देखे, लेकिन कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। हाल ही में मैंने Cetaphil Oily Skin Cleanser यूज करके देखा। हालांकि यह क्लेंजर विशेष रूप ऑयली स्किन के लिए है, लेकिन जब मैंने इसे इस्तेमाल करके देखा तो मुझे अपनी स्किन काफी सॉफ्ट और शाइनी नजर आई, और इसी चीज की मुझे तलाश थी।
इसे जरूर पढ़ें: ‘शेम्बॉर एक्सट्रीम आईज लॉन्ग वियर काजल’ का शेड 01 ‘ब्लैकेस्ट ब्लैक’ का रिव्यू स्वॉचेज के साथ
427 रुपये
125 ml
यह एक गाढ़ा और पारदर्शी लिक्विड बेस होता है और इसे थोड़ी सी क्वांटिटी में इस्तेमाल करने पर भी स्किन को पूरी तरह से साफ कर देता है।
यह एक सिंपल, रेगुलर साइज की सफेद बोतल में आता है।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
इसमें माइल्ड मेडिकल सेंट होता है, जो इस्तेमाल करते हुए भीनी खुशबू देता है।
मैं इससे पहले तक प्रचलित फेसवॉश का यूज करती थी। इसीलिए इसका एक्सपीरियंस मेरे लिए नया था। मुझे यह अंदाजा था कि यह क्लेंजर भी आम फेसवॉश की तरह बहुत सारा झाग बनाएगा, लेकिन जब मैंने इसे ट्राई किया तो इसमें ज्यादा झाग नहीं बना। लेकिन इससे चेहरा धोने के बाद मेरी स्किन पूरी तरह से साफ नजर आने लगी। खासतौर पर टी-प्वाइंट का हिस्सा जो ऑयली रहता है, वहां की स्किन भी कोमलता से साफ हो गई। मैं इसे रोजाना कम से कम दो बार इस्तेमाल कर रही हूं और मैंने पाया कि जब से मैंने इसे यूज करना शुरू किया है, मेरा चेहरा ज्यादा साफ दिखने लगा है। इसके साथ ही स्किन पर जल्दी-जल्दी आ जाने वाले मुंहासे भी कम हो गए हैं। हालांकि इसमें पंप नहीं है, लेकिन फिर भी फ्लैप होने से यह इस्तेमाल में पूरी तरह से कन्वीनियंट है। हालांकि अगर आप सफर कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह खुलकर लीक हो सकता है।
Cetaphil Oily Skin Cleanser मेरी स्किन केयर रजीम का हिस्सा बन चुका है। हालांकि यह थोड़ा महंगा है, लेकिन कॉम्बिनेशन, ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए यह क्लेंजर काफी असरदार है। अगर आपकी स्किन या सेंसिटिव है तो आप इसे एक बार आजमा कर देख सकती हैं, क्योंकि मेरे चेहरे के कील-मुंहासे हटाने में यह कारगर साबित हुआ है।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।