ऑयली बालों से रहती हैं परेशान, इन बॉलीवुड सेलेब्स हेयरस्टाइल से निखारें अपना लुक

अगर आपके बाल एक ही दिन में चिपचिपे हो जाते हैं तो आप इन बॉलीवुड सेलेब्स हेयरस्टाइल को ट्राई करके इन्हें खूबसूरत दिखा सकती हैं।

 

celebs inspired  hairstyle   help  camouflage MAin

बाल किसी भी महिला की सुंदरता में एक अहम् रोल अदा करते हैं। अगर आप सिंपल कपड़े भी पहन रही हैं, लेकिन आपका हेयरस्टाइल बढ़िया है तो आप यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। वहीं अगर आपके बाल चिपचिपे रहते हैं या फिर आपको समझ नहीं आता कि इन्हें कैसे स्टाइल किया जाए तो एक महंगी व बेहतरीन ड्रेस का लुक भी बिगड़ जाता है। यही कारण है कि आजकल हेयरस्टाइलिंग पर काफी फोकस किया जा रहा है। कुछ महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वे जिस दिन अपने बालों को धोती है, उस दिन तो उनके बाल काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगले दिन ही उनके बालों में ऑयल आ जाता है, जिससे बाल चिपचिपे नजर आने लगते हैं। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि बालों को स्टाइल कैसे किया जाए। अगर आप भी इसी कारण परेशान रहती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बॉलीवुड सेलेब्स के इन हेयरस्टाइल को अपने बालों में ट्राई करें और एक खूबसूरत लुक पाएं-

इसे भी पढ़ें:इस तरह करें शॉर्ट हेयर की केयर, आएगा कूल और पार्टीवियर लुक

हाई बन

celebs inspired  hairstyle   help  camouflage inside

इस हेयरस्टाइल को बनाना बेहद आसान है और अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स हाई बन बनाए हुए नजर आती है। इस लुक में भी करीना कपूर ने हाई बन बना रहा है। इस बन को बनाने के लिए आपको सारे बालों को कंघी करके बस एक सिंपल बन बनाना है। चूंकि यह एक हाई बन लुक है, इसलिए इसे थोड़ा उपर ही बनाएं। केजुअल में आप इसे यूं ही रहने दें। वहीं अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो हेयरएसेसरीज की मदद से इसे और भी अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं।

टॉप नॉट

celebs inspired  hairstyle   help  camouflage inside

अगर आप अपने बालों के चिपचिपेपन को छुपाने के साथ-साथ अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल भी होना चाहती हैं तो कंगना के इस टॉप नॉट हेयरस्टाइल को एक बार जरूर ट्राई करें। वैसे यह हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए भी काफी अच्छा है, जिनका चेहरा गोल है क्योंकि इस हेयरस्टाइल से चेहरा लंबा नजर आता है। इसके लिए आप बालों को हाई बन से भी अधिक उपर लाकर पहले पोनीटेल बनाएं। फिर आप उससे बन बनाएं और पिन की मदद से फिक्स करें।

हाई पोनीटेल

celebs inspired  hairstyle   help  camouflage inside

कैटरीना कैफ द्वारा बनाया गया यह एक बेहद सिंपल हेयरस्टाइल है, लेकिन देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आपके लम्बे बाल हैं तो आप इस हेयरस्टाइल को जरूर बनाएं। इस हेयरस्टाइल को और भी अधिक वाल्यूम देने के लिए आप हाई पोनीटेल बनाने से पहले बालों को कॉम्ब करने के बाद बैक कॉम्ब करें।

इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: लंबे और मजबूत बालों के लिए कौन सा तेल है बेस्‍ट, जावेद हबीब से जानें

एसेसरीज का सहारा

celebs inspired  hairstyle   help  camouflage inside

अगर आपके बाल बेहद चिपचिपे नजर आ रहे हैं और आपको ऐसा लग रहा है कि हेयरस्टाइल बनाने के बाद भी वह लुक नहीं जा रहा, जो आप चाहती थीं तो आप थोड़ा स्मार्टली प्ले कर सकती हैं। हेयरएसेसरीज की मदद से न सिर्फ हेयरस्टाइल को खूबसूरत बनाया जा सकता है, बल्कि इससे बालों का चिपचिपापन भी छिप जाता है। इस लुक में भी दीपिका ने पिंक कलर का हेयरबैंड पहना है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP