अगर सस्ते में पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो गाजर से बना फेस मास्क करें ट्राई

अगर आप सस्ते में ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं तो आप गाजर से बना फेस मास्क ट्राई कर सकती है. गाजर कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण चेहरे के लिए काफी उपयोगी हैं।
carrot face mask

ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की इच्छा होती हैं लेकिन, आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ साथ ही धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। चेहरे को ग्लो वापस पाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। जिसमें उनका काफी खर्चा हो जाता है। वहीं अगर आप सस्ते में ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आप गाजर का इस्तेमाल कर सकती है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किस तरह गाजर इस्तेमाल करें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमे गाजर के बने फेस मास्क के बारे में बताया जो ग्लोइंग स्किन पाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

इन सभी गुणों से भरपूर है गाजर

carrot face mask

गाजर कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण शरीर के लिए फायदेमंद है इसी के साथ इसमें पाए जाने वाले कई सारे विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और बीटा कैरोटीन गुण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इन सभी गुण की मदद से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

गाजर का फेस पैक बनाने का तरीका

आवश्यक सामग्री

curd face mask

इस तरह बनाएं फेस पैक

  • गाजर को छील लें और इसके बाद कदुकस की मदद से इसका जूस निकाल लें।
  • इस जूस में मिल्क पाउडर मिलाएं साथ ही विटामिन ई कैप्सूल डालें ।
  • इस सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें ।
  • इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़र कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 करें।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें-Face lift Mask: घर पर तैयार करें ये फेस मास्क, आपके चेहरे की लटकी हुई त्‍वचा में आ सकता है कसाव

अगर आपको एक्सपर्ट द्वारा बताया गया ये DIY पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP