फिल्म बेफिक्रे से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वानी कपूर की स्किन बेहद खूबसूरत है। अगर आपको चमकदार त्वचा चाहिए और आप ये सोच रही हैं कि वानी कपूर की स्किन बिना मेकअप के भी क्यों ग्लो करती है तो आप ये ब्यूटी टिप्स ले लीजिए। वानी कपूर को घर पर बनें फेसमास्क लगाना पसंद नहीं हैं। लेकिन फिर वो अपनी स्किन का ध्यान कैसे रखती हैं क्या वानी हर रोज़ पार्लर जाती हैं। ऐसा हो नहीं सकता और अगर आप ये सोच रही हैं कि बॉलीवुड की हिरोइन हैं तो उनके मेकअप और स्किन का ध्यान रखने के लिए बहुत लोग होंगे तो ये भी नहीं है। दरअसल वानी कपूर अपनी हेल्दी स्किन के लिए बस कुछ रुल फोलो करती हैं जिसकी वजह से वो इतनी खूबसूरत दिखती हैं और बिना मेकअप के भी उनके चेहरे पर हमेशा ही ग्लो बना रहता है।
वानी कपूर का मानना है कि आप कितना भी अच्छा मेकअप प्रोडक्ट भले ही इस्तेमाल करें या कैसा भी फेशियल लें लेकिन आपके चेहरे पर तब तक ग्लो नहीं आएगा जब तक आपकी डायट हेल्दी नहीं होगी। अच्छी त्वचा के लिए अच्छी डायट बहुत ही जरुरी हैं। वानी कपूर दिन में कई बार जूस भी पीती हैं।
वानी कपूर दिन में दो बार अपनी त्वचा की देखभार के लिए 10 मिनट का समय जरुर देती हैं। सुबह उठकर वो अपनी स्किन की क्लीनिंग करती हैं फिर उसे टोन करने के बाद उसे मॉइस्चराइज़ करती हैं। ठीक ऐसे ही वानी कपूर रात को सोने से पहले भी करती हैं। इससे दिन भर की धूल मिट्टी पसीने से आपकी त्वचा पर जो नुकसान हुआ है वो ठीक हो जाता है और चेहरे पर चमक बनी रहती है।
वानी कपूर का हफ्ते में दो बार अपने चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट जरुर करती हैं। वानी कपूर ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया थी कि उन्हें घर पर बने फेसमास्क लगाने में बहुत ही आलस आता है लेकिन वो अपनी स्किन को डी-टेन करने के लिए दही, पाइनएप्पल और टमाटर का इस्तेमाल करती हैं।
वानी हालांकि बिना मेकअप के रहना ही पसंद करती हैं लेकिन जब वो किसी मीटिंग के लिए जा रही होती हैं तो वो सिर्फ लिप बाम, ब्लश और लिपस्टिक लगाना ही पसंद करती हैं इसलिए ये तीन मेकअप के सामान ऐसे हैं जो वानी कपूर के पर्स में आपको हमेशा ही मिलेंगे। वैसे आप अगर वानी कपूर की तरह ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो वानी ने सबसे बड़ा ब्यूटी सीक्रेट ये बताया है कि आप खुश रहें क्योंकि जब आप खुश होते हैं तो आपकी त्वचा पर चमक आ जाती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।