बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्किन ग्लोइंग होती है और उसे देखकर हर लड़की ये सोचती है आखिर ये अपनी स्किन पर क्या लगती हैं जो इतनी खूबसूरत दिखती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड स्टार्स की फैन हैं और उनकी तरह अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आपको उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय अपनी स्किन पर क्या यूज़ करती हैं या फिर कैटरीना की स्किन पर एक भी दाग क्यों नहीं नज़र आता ये सब अब आप भी जान लीजिए फिर आप भी इनकी तरह अपनी स्किन केयर और हेयर केयर कर सकती हैं।
ऐश्वर्या राय के ब्यूटी सीक्रेट्स
Image Courtesy: @aishwaryaraibachchan/instagram
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का राज़ घरेलू नुस्खे ही हैं। बेसन के पैक से लेकर शहद और दही से बनने वाले उबटन और फेसपैक सब कुछ ऐश्वर्या अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या अपने बालों में वीक में एक बार ऑयल मसाज भी जरुर करवाती हैं। अगर ऐश्वर्या के फेवरेट स्किन केयर की बात करें तो वो खीरे से बना फेसपैक लगाना ज्यादा पसंद करती हैं जो उनकी स्किन को हाइड्रेट रखता है।
ऐश्वर्या खीरे को कद्दूकस करके उसका जूस निकालती हैं और फिर उसे कॉटन से अपनी स्किन पर लगाती हैं और जब ये सूख जाता है तो उसे ठंडे पानी से धो लेती हैं।
दीपिका पादुकोण ब्यूटी सीक्रेट्स
Image Courtesy: @deepikapadukone/instagram
दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की फ्लॉलेस ब्यूटी कहा जाता है। दीपिका की खूबसूरती ने रणवीर सिंह को इतना दीवाना कर दिया था कि वो पहली नज़र से ही उनसे प्यार कर बैठे थे। दीपिका पादुकोण हेल्दी स्किन के लिए जंक फूड से बेहद दूर रहती हैं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं जिससे उनकी स्किन हाइड्रेट रहती हैं। दीपिका को जब भी टाइम मिलता है वो रेग्यूलर बॉडी स्पा के लिए जाती हैं। रात को सोने से पहले वो नाइट क्रीम लगाना नहीं भूलती और दिन में घर से बाहर निकलने से पहले वो सनस्क्रीन लोशन लगाकर ही निकलती हैं।
करीना कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स
Image Courtesy: @therealkareenakapoor/instagram
करीना कपूर को बॉलीवुड की नेच्यूरल ब्यूटी कहा जाता है। करीना अपनी स्किन और हेयर का खास ख्याल रखती हैं। करीना अपने बालों में बादाम तेल, ऑलिव ऑयल और केस्टोर ऑयल मिक्स करके उससे सिर की मसाज करती हैं। करीना कपूर को नो मेकअप लुक ज्यादा पसंद हैं और वो अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए और उसका ग्लो बनाए रखने के लिए जब हो सके तब शहद से चेहरे की मसाज करती हैं।
कैटरीना कैफ के ब्यूटी सीक्रेट्स
Image Courtesy: @katrinakaif/instagram
कैटरीना कैफ भले ही बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक हों लेकिन वो अगर शूट नहीं कर रही तो वो अपनी स्किन पर कभी मेकअप अप्लाई नहीं करती। घर से बाहर निकलने से पहले वो सिर्फ स्किन पर सनस्क्रीन लोशन और लिप बाम लगाती हैं। कैटरीना कैफ के बालों के बारे में बात करें तो वो पतले हैं लेकिन वो उनकी देखभाल ऐसे करती हैं कि हर तरह का हेयरस्टाइल उस पर सूट करता है। कैटरीना बाल धोने के बाद उसे ड्रायर से नहीं सूखाती बल्कि नेच्यूरल एयर से ही उसे सूखने देती हैं। कैटरीना अपने बालों को डेली वॉश करती हैं। स्किन पर वो क्रीम की जगह ब्यूटी ऑयल लगाना पसंद करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स
Image Courtesy: @priyankachopra/instagram
प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल फैशन आइकॉन हैं। उनकी स्किन और हेयर केयर के बारे में उन्होने कई बार बताया है। प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स की बात करें तो वो अपने बालों में नारियल तेल से मालिश करती हैं और रात को सोने से पहले उसे लगाकर सोती हैं और दिन में अपने बालों को धोती हैं। यानि वो अपने बालों में तेल लगाकर उसे रातभर कर नरिश करने के लिए छोड़ देती हैं और पिग्गी चोप्स की स्किन की खूबसूरती के बारे में बात करें तो वो घरेलू नुस्खे ही अपनाती हैं। बेसन से बना फेस पैक या फिर दही और हल्दी मिलकर उसका पेस्ट बनाकर वो उसे अपनी स्किन पर रेग्यूलर यूज़ करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों