बॉडी पॉलिशिंग को अगर आसान भाषा में समझाया जाए तो इसे शरीर को एक्सफोलिएट करना कहा जा सकता है। दरअसल, हम अपने चेहरे पर जितना अधिक ध्यान देते हैं, उतना ध्यान हम शरीर के बाकी हिस्सों पर नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे शरीर के कुछ भागों में डेड स्किन की परत जम जाती है, जिससे शरीर के कुछ भागों में अनचाहा कालापन आ जाता है।
आपके साथ भी अगर ऐसा हो रहा है, तो बॉडी पॉलिशिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बेस्ट बात तो यह है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप मात्र मिल्क पाउडर से बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं।
चलिए हम आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि मिल्क पाउडर से कैसे आप घर पर ही बॉडी पॉलिसिंग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए हल्दी से बनाएं ये बॉडी स्क्रब
इसके लिए आपको सबसे पहले गुनगुने पानी से नहाना है। आप बस अपने शरीर को एक बार पानी से गीला कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि न तो पानी बहुत ज्यादा गरम हो और न ही ठंडा हो।
इसके बाद आप मिल्क पाउडर हाथों में लें और पूरे शरीर में लगा लें। 5 मिनट तक आपको केवल शरीर को स्क्रब करना है। इस बात का ध्यान रखें कि मुलायम अंगों पर आपको यह स्क्रब नहीं लगाना है। इतना ही नहीं, अगर आपके शरीर पर कहीं घाव हैं तो आपको घाव के ठीक होने का इंतजार करना है और फिर मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करना है।
बॉडी को स्क्रब करने के बाद 5 मिनट के लिए बॉडी स्टीम लें। जाहिर है, घर पर आपके पास बॉडी स्टीमर नहीं होगा। इसलिए आप टॉवल को गर्म पानी में डिप करें और 5 मिनट के लिए बॉडी को टॉवल से रैप करके छोड़ दें। इस प्रक्रिया को कम से कम 2 से 3 बार दोहराएं।
अब आप पूरी बॉडी में कोकोनट ऑयल से मसाज करें। 5 मिनट मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से नहा लें। अगर आप हफ्ते में 2 बाद इस तरह से बॉडी पॉलिशिंग करती हैं, तो आपको आपको इससे ढेरों फायदे होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- संपूर्ण शरीर का कायाकल्प करता है ये योग, रोजाना 5 मिनट करें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।