Black Neck Treatment: काली पड़ी गर्दन पर करें इन 2 चीजों का इस्तेमाल, त्वचा हो जाएगी साफ

साफ-सुथरी त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घरेलू चीजों की सहायता ले सकती हैं।

black neck tanning removal using multani mitti

How To Remove Tanning From Neck: खूबसूरत त्वचा हम सभी पाना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं, लेकिन चेहरे की त्वचा के साथ-साथ शरीर के अन्य जगहों की भी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है जैसे कि गर्दन की।

अक्सर तेज धूप के कारण हमारी त्वचा काली पड़ जाती है। इसके लिए हम घरेलू चीजों से बनी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें घरेलू चीजों की मदद से काली पड़ी गर्दन को साफ और जानेंगे इन घरेलू चीजों के फायदे।

काली पड़ी गर्दन को साफ करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

multani mitti to remove neck tanning

  • मुल्तानी मिट्टी
  • खीरा

मुल्तानी मिट्टी को गर्दन पर लगाने के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व स्किन टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा पर मौजूद पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है।
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा को डीप क्लीन करने का काम करती है।

खीरे को गर्दन पर लगाने के फायदे

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :Tanning Problem : मात्र 10 रुपए में पाएं कोहनी की टैनिंग से छुटकारा, एक्सपर्ट से लें टिप्स

काली पड़ी गर्दन को साफ करने के लिए क्या करें?

clean neck

  • काली पड़ी गर्दन को साफ करने के लिए सबसे पहले बाउल में 1 खीरे को पीसकर डालें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिला लें।
  • अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस स्क्रब को ब्रश या हाथों की उंगलियों की मदद से अपने गर्दन पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से करीब 5 से 10 मिनट तक स्क्रब करें।
  • इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद साफ पानी की मदद से गर्दन पर लगी इस स्क्रब को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपकी गर्दन साफ-सुथरी नजर आएगी।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको काली पड़ी गर्दन को साफ करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP