घुटने काले होने की वजह से अधिकतर लड़कियां परेशान रहती हैं, इनमे से कुछ लड़कियां तो इन काले घुटने से तंग आकर मेडिकल ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती हैं, लेकिन मेडिकल का सहारा लेना सेहत पर असर डाल सकता है, क्योंकि ज्यादा दवाई गोली का सेवन करने से शरीर को नुकसान होता हैं। इसलिए अब आप मेडिकल ट्रीटमेंट के बदले एक्सपर्ट के बताए कुछ घरेलु नुस्खों को कर घुटने के कालेपन से राहत पा सकती हैं। आइये जानते हैं एक्सपर्ट से घरेलू उपाय।
काले घुटने से पाएं छुटकारा
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि घुटने काले होने से शर्मिंदगी तो होती ही है साथ ही ये दिखने में भी बेकार लगते हैं। अधिकतर लड़कियां काले घुटने की वजह से काफी परेशानियां महसूस करती हैं। यहीं नहीं कुछ लड़कियां तो घुटने काले होने की वजह से शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहन पाती हैं। जिससे उनकी शॉर्ट ड्रेस पहनने की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है और वे उदास महसूस करती हैं। अगर आप भी काले घुटनों की वजह से परेशान रहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं कुछ उपाय बताएंगे, जिसे कर आप काले घुटने से छुटकारा पा सकती हैं।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
काले घुटने से राहतपाने के लिए आप सबसे पहले घुटने को अच्छी तरह साबुन की मदद से साफ कर लें, फिर टॉवल से पोंछकर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं, जेल को कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे। ऐसा करने से स्किन में जमी गन्दगी दूर होगी और कालेपन से छुटकारा मिलेगा। आप रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को घुटने पर लगा कर सो सकती हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप रोजाना रात में सोने से पहले ऑइल मसाज भी कर सकती हैं, इससे भी घुटने पर जमा कालापन दूर होगा।
यह भी पढ़ें:काले घुटने और कोहनी को साफ करने के लिए करें ये काम
चीनी और नींबू का करें इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने आगे बताया कि एलोवेरा जेल के अलावा आप चीनी और नींबू का इस्तेमाल कर घर पर ही रह कर स्क्रब तैयार कर सकती हैं। स्क्रब को बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आइए जानते है सामग्री और बनाने का तरीका।
सामग्री
2 बड़े चम्मच चीनी
आधा नींबू का रस
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच चीनी लें, फिर उसमें आधा नींबूका रस मिला लें, अब इस स्क्रब को घुटने पर लगा कर मालिश करें। ऐसा करने से घुटने पर जमा कालापनकाम होगा और आप बिना शर्म के शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
यह भी पढ़ें:अगर आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगा रहे हैं काले घुटने और कोहनी तो आजमाएं ये उपाय
Image Credit:shutterstock/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों