गर्दन पर कालापन आपकी खूबसूरती पर दाग की तरह होता है। साफ और सुंदर गर्दन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, लेकिन अगर यह काले नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत इसका उपाय ढूंढना चाहिए। जिस तरह त्वचा और हाथ-पैरों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हम ब्यूटी रूटीन को फॉलो करते हैं, ठीक उसी तरह गर्दन के कालेपन को भी दूर करने के लिए नियमित ब्यूटी रूटीन को फॉलो किया जाना चाहिए।
कई महिलाएं गर्दन के कालेपन को हटाने के लिए साबुन या फिर बॉडी वॉश का इस्तेमाल करती हैं। जबकि गर्मियों में लगातार गर्दन से पसीना निकलता है, ऐसे में सिर्फ साबुन या फिर बॉडी वॉश से गंदगी या कालेपन को नहीं हटाई जा सकता। जिस तरह आप फेस के लिए घर में मौजूद चीजों से स्क्रब तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह गर्दन की सफाई के लिए भी होममेड स्क्रब बनाया जा सकता है। इसके लिए अधिक चीजों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि कुछ इंग्रेडिएंट्स की मदद से गर्दन के लिए होममेड स्क्रब बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे-
गर्दन के लिए रोज स्क्रब
गर्दन की डीप क्लीनिंग के लिए आप गुलाब के पंखुड़ियों से स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब की ताजा पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इसका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकती हैं।
सामग्री
- गुलाब की पंखुड़ियां- 10 से 12
- चीनी- 1 चम्मच
- नारियल तेल- 1 चम्मच
विधि
- अब इन तीनों चीजों को मिक्सर में डालकर पीस लें। आप अपने अनुसार, दरदरा या फिर फाइन पेस्ट तैयार कर सकती हैं। अब इसे अपने गर्दन पर अप्लाई कर हल्के हाथों से मसाज करें।
- अगर गर्दन के बैक साइड में अधिक कालापन है तो थोड़ी देर तक मसाज करें और फिर पोंछ दें। गंदगी ज्यादा जमी हो तो एक बार नहीं दो बार अप्लाई कर मसाज करें।
- रोज स्क्रब नहाने से कुछ देर पहले करें। हफ्ते में तीन बार अपनी गर्दन को स्क्रब जरूर करें। आपको कुछ दिनों के अंदर ही फर्क नजर आने लगेगा।
- स्क्रब अधिक मात्रा में बन गया है तो इसे ड्राई और एयरटाइट कंटेनर में पैक कर कुछ दिन के लिए स्टोर भी कर सकती हैं।
कॉफी पाउडर से बनाएं स्क्रब
कॉफी पाउडर को स्किन केयर रूटीन के लिए अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर के साथ कुछ और अन्य इंग्रेडिएंट्स को भी मिक्स स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
सामग्री
- कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
- चावल- 1/2 चम्मच
- एलोवेरा जेल- जरूरत के अनुसार
- नींबू का छिलका
विधि
- एक बाउल में कॉफी पाउडर, चावल और एलोवेरा जेल(एलोवेरा फेशियल) को मिक्स करना होगा। इस दौरान पानी नहीं बल्कि एलोवेरा जेल से ही पेस्ट तैयार करें। अब इस स्क्रब को गर्दन पर अप्लाई करें और फिर नींबू के छिलके से स्क्रब करें।
- ध्यान रखें कि आपको नींबू के छिलके को हल्के हाथों को घुमाते हुए स्क्रब करना है। 5 से 6 मिनट तक स्क्रब करने के पानी से साफ कर लें। गर्दन के कालेपन को दूर करने के अलावा इससे रंगत भी निखर आएगी।
- आप चाहें तो इस प्रक्रिया को नहाने से पहले भी कर सकते हैं। स्क्रब करने के बाद आपको साबुन या फिर बॉडी वॉश लगाने की जरूरत नहीं होगी। आप इस होममेड स्क्रब को बॉडी के अन्य हिस्से या फिर फेस पर भी अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर हैं भूरे चकत्ते या फिर झाइयां तो किचन में मौजूद ये 1 चीज़ देगी क्लियर स्किन
आलू के जूस से तैयार करें स्क्रब
सब्जियों में आलू हर किसी को पसंद होता है, लेकिन यह ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। आलू के जूस का फेस पैक, स्क्रब या फिर अन्य तरीके से खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं यह गर्दन के कालेपन को भी दूर कर देगा।
Recommended Video
सामग्री
- आलू का जूस- 2 से 3 चम्मच
- बेसन-1 चम्मच
- ओटमील पाउडर- 1 चम्मच
विधि
- स्क्रब बनाने के लिए ओटमील को हल्का दरदरा या फिर उससे पतला पीस लें। अब इसे एक बाउल में निकालकर रख लें और इसके साथ सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर दें।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए तो उसे अपने गर्दन पर अप्लाई करें और कुछ देर के लिए मसाज करें। मसाज करने के बाद कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें।
- इस होममेड स्क्रब को ट्राई करने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा। कई महिलाएं इन तीनों इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग तरीके से इस्तेमाल करती हैं।
आप भी अपने गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए इन होममेड स्क्रब को ट्राई कर सकती हैं। वहीं आपको इनमें से किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल करने से बचें। सावधानी के लिए आप चाहे तो टेस्ट कर देख सकती हैं। साथ ही, ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों