मौसम में अब मीठी-मीठी ठंड का अहसास होने लगा है। इस मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है और साथ ही कुछ लोगों को टैनिंग की भी शिकायत हो जाती है। ऐसा भी होता है कि विंटर्स में कुछ लोगों का रंग निखरने की जगह डल पड़ने लगता है। ऐसे में बहुत सारे लोग व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम तलाशने लगते हैं। ऐसे में आप भी अगर किसी अच्छे ब्रांड की व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम तलाश रही हैं तो एक बार आप Bio Coconut Whitening And Brightening Cream ट्राय करके देखें। मैं आजकल यही क्रीम यूज कर रही हूं और मेरे हिसाब से यह क्रीम बेहद लाइट है। इसकी खूशबू मुझे तरोताजा कर देती है। इसके साथ ही यह मेरी स्किन को भी निखारता है और ग्लोइंग बनाती है। तो चलिए मैं आपको इस प्रोडक्ट का रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: One 8 Body Spray Gold By Virat Kohli का रिव्यू और कीमत
Claims
Bio Coconut Whitening And Brightening Cream इस बात का दावा करती है कि यह आयूर्वेदिक है और इसको नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा लाइट, लाइन फ्री और ग्लोइंग हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस
Packaging
यह आपको कार्डबोर्ड पैकिंग में मिलेगी। इसके अंदर प्लास्टिक की गोल आकार की डिब्बी में डब्बल ढक्कन होगा। आप इसे आसानी खोल और बंद कर सकती हैं।
Price
50 ग्राम की डिब्बी 199 रुपए की आती है।Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज
Pros
- यह क्रीम त्वचा के रंग को निखारती और उसे ग्लोइंग बनाती है।
- ड्राय स्किन हो या ऑयली यह क्रीम कोई भी यूज कर सकता है।
- महिलाओं के साथ-साथ इस क्रीम को पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दिन में 2 टाइम इसके इस्तेमाल करने से ही आपको असर नजर आने लगेगा।
- यह क्रीम थोड़ी सी लगाने पर ही असर दिखाती हैं।
- 50 ग्राम की डिब्बी आराम से 3 महीने चल सकती है।
- इसकी एक्सपाइरी डेट 3 साल की होती है।
- यह डिब्बी राउंड शेप की है और इसे आप आराम से ट्रैवल पैक में रख सकते हैं।
- इसकी खुशबू बहुत ही सूदिंग सी है।
- इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है।
Cons
- यह थोड़ी सी ग्रीसी है। ऑयली स्किन है तो बहुत ही कम एमाउंट में आपको इसे लगाना चाहिए।
- इसकी बॉटल पर इस प्रोडक्ट के इंग्रीडियंट्स मेंशन नहीं हैं।
My Experience
Bio Coconut Whitening And Brightening Cream मैं 1 साल से इस्तेमाल कर रही हूं मगर, आज तक मैं इससे बोर नहीं हुई। मैं इसे सुबह स्किन क्लीनिंग के बाद लगाती हूं और रात में सोने से पहले इसका यूज करती हूं। इससे मेरी त्वचा का रंग तो निखरा ही है साथ ही मेरी त्वचा बेदाग और ग्लोइंग भी हो गई है। जब से मैंने इस क्रीम को लगाना शुरू किया है तब से मेरी त्वचा और भी यंग दिखने लगी है। इस क्रीम की सबसे खास बात है इसकी खुशबू। इस क्रीम में फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आती है। इस खुशबू से मैं बहुत रिलैक्स्ड और फ्रेश फील करती हूं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस प्रोडक्ट को आप खरीदने के बाद 3 वर्ष तक इस्तेमाल कर सकती हैं। सेविंग के पॉइंट ऑफ व्यू से भी यह बहुत अच्छी है। तो आप भी मेरी तरह इस क्रीम को एक बार जरूर ट्राय करें।
Rating
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों