Hair Care: लंबे-घने काले बालों के लिए हफ्ते में एक बार जरूर करें 'भृंगराज के तेल' से चंपी

बाल टूट रहे हैं या सफेद हो रहे हैं, भृंगराज का तेल आपके बालों से जुड़ी हर समस्‍या का निदान करेगा। चलिए इसके फायदे और इस्‍तेमाल करने का तरीका जानिए। 

bhringraj oil side effects

नेहा कुछ दिन पहले तक अपने बालों में कंघी तक करने से डरती थी। दिन में बालों में जितनी बार हाथ फिराती थी उतनी बार बाल टूट कर उसके हाथों में आ जाते थे। टूटने के साथ ही बालों की ग्रोथ भी अच्‍छी नहीं थी। बाल सफेद भी हो रहे थे। बालों के सेहत इतनी खराब देख नेहा को लगता था कि कहीं वह गंजेपन की शिकार न हो जाए या फिर उसके सारे बाल सफेद न हो जाएं। लेकिन उसकी दादी ने उसे बालों में एक खास तेल लगाने की सलाह दी। यह तेल था भृंगराज। नेहा ने इस तेल के बारे में सुना तो बहुत था। कई विज्ञापनों में भी इस तेल के बारे में पढ़ा था। मगर, इस्‍तेमाल नहीं किया था। दादी की सलाह मानकर नेहा ने भृंगराज तेल बालों में लगाया और कुछ ही समय में उसे इससे बहुत फायदा भी मिला।

नेहा की ही तरह बहुत सारी महिलाएं हैं जो लंबे बालों की शौकीन हैं मगर, लंबे बाल तो दूर की बात है आजकल जो प्रदूषण फैल रहा है बालों को असमय ही सफेद कर रहा है उनकी जड़ों को कमजोर कर रहा है। ऐसे में औषधीय गुणों से भरपूर भृंगराज तेल बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने की क्षमता रखता है। इस तेल में कई खूबियां हैं जो बालों की सेहत को न केवल सुधारती है बल्कि उन्‍हें असमय सफेद होने, झाड़ने से सभी बचाती है। इतना ही नहीं भृंगराज का तेल बालों की ग्रोथ के लिए वरदान है। तो चलिए हम आज आपको भृंगराज तेल की खूबियां बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Gharelu Nuskha: इस तरह करेंगी तुलसी का इस्तेमाल तो नहीं झड़ेंगे बाल

bhringraj oil before and after

बालों की ग्रोथ बढ़ाता है

टरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड रिसर्च द्वारा किए गए एक शोध से पता चला है कि भृंगराज का तेल स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन की प्रक्रिया को सुधारता है। इससे बालों की ग्रोथ पर बहुत असर पड़ता है। भृंगराज के तेल में मेथेनॉल तत्‍व पाया जाता है। यह हेयर फॉलिकल्‍स को बढ़ाने में मदद करता है। इससे बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है।

वहीं इसमें ईथर तत्‍व भी होता है जो बालों के केराटिन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे बालों को भरपूर प्रोटीन मिलता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको इसे आंवले के तेल के साथ लगाना चाहिए। आपको बता दें कि आंवले का तेल बालों को मजबूती प्रदान करता है इससे बालों की ग्रोथ पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। आप आंवले के तेल की जगह आंवले का पाउडर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। चलिए हम आपको इसकी विधि बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: बालों की इन 3 बड़ी समस्यों का रामबाण इलाज है काली मिर्च का पेस्ट

सामग्री

  • 1 चम्‍मच आंवले का पाउडर
  • 2 चम्‍मच भृंगराज तेल

विधि

आंवले के पाउडर और भृंगराज तेल को मिक्‍स करें। इसे थोड़ा गर्म कर लें। अब थोड़ा ठंडा होने के बाद किसी बर्तन में छान कर बालों की जड़ों में लगएं। 15 मिनट तक इस मिश्रण से स्‍कैल्‍प की चंपी करें। 30 मिनट इसे बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। यदि आप हफ्तें में तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराती हैं तो आपके बाल तेजी से लंबे होंगे।गुड़हल के फूल से बने इस पैक से पाएं मजबूत और सिल्की बाल

bhringraj oil price

बालों के टूटने को रोकता है

क्‍या आपके बाल बहुत ज्‍यादा टूट रहे हैं? अगर हां, तो आपको नारियल के तेल के साथ भृंगराज ऑयल को मिक्‍स करके बालों में लगाना चाहिए। आपको बता दें कि नरियल का तेल बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा टॉनिक है। इसमें मौजूद लौरिक एसिड बालों को भरपूर पोषण देते हैं।

वहीं इसमें भृंगराज ऑयल को मिक्‍स करने से यह मिश्रण और भी लाभकारी हो जाता है। यदि आपके स्‍कैल्‍प पर किसी तरह का संक्रमण है तो इस मिश्रण से आप उसे दूर कर सकते हैं। आपको बता दें कि भृंगराज एक हर्बल तेल है। इसमें एंटीइंफ्लामेट्री और एनाल्‍जोसिक तत्‍व पाए जाते हैं। यह एंटीडैंड्रफ भी होता है। बालों में इन दोनों का मिश्रण बलों को टूटने और झड़ने से बचाता है।

सामग्री

  • 1 चम्‍मच नारिया का तेल
  • 1 चम्‍मच भृंगराज का तेल

विधि

दोनो तेल को मिक्‍स करें। थोड़ा गरम करें। इसके बाद गुनगुना करके इसे बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को किसी अच्‍छे शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में एक-दो बार ऐसा करें फायदा अवश्‍य ही मिलेगा। करी पत्तों और गुड़हल से ऐसे करें बालों की हॉट ऑयल थेरेपी, बालों का झड़ना हो जाएगा बंद

बालों को सफेद होने से बचाता है

भृंगराज तेल में बालों को समय सफेद होने से बचाने की भी क्षमता होती है। आप इसे आंवले के तेल के साथ या फिर तिल के तेल के साथ बालों में लगाएंगी तो आपके बाल साफेद नहीं होंगे। आपको पहले भी बता चुके हैं कि भृंगराज ऑयल हेयर फॉलिकल्‍स की संख्‍या बढ़ाता वहीं तिल के तेल के साथ इसे लगान से यह और भी ज्‍यादा लाभकारी हो जाता है। इसे लगाने का यह तरीका है।

सामग्री

  • 1 चम्‍मच तिल का तेल
  • 1 चम्‍मच भृंगराज का तेल

विधि

दोनों तेल मिक्‍स करें। थोड़ा गर्म करने के बाद इन्‍हें बालों में लगाएं। 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें फिर बालों को शैंपू से वॉश करें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं। नहीं तो हफ्तें में 3-4 बार करें। फायदा होगा।बालों को बढ़ाने के लिए टी-ट्री ऑयल के साथ मिलाएं ये 3 तेल

आपने यह तो जान लिया है कि भृंगराज तेल आपके बालों को कितने तरह से फायदा पहुंचा सकता है। मगर, आपको यदि बालों से जुड़ी कोई समस्‍या है तो पहले से उसे डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं।डॉक्‍टर की सलाह लें और तब ही इन उपायों को अपनाएं। ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP