Hair Care: बालों की इन 3 बड़ी समस्यों का रामबाण इलाज है काली मिर्च का पेस्ट

अगर आपको भी हैं बालों से जुड़ी ये 3 बड़ी समस्याएं तो आपको भी बालों में काली मिर्च का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

black pepper for hair care images one

किसी भी महिला के लिए उसके बाल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। बाल महिलाओं की खूबसूरती में इजाफा तो करते ही हैं साथ ही यह उनका बहुमूल्य गहना भी होते हैं। शायद यही वजह हैं कि महिलाएं जितना ख्याल अपनी त्वचा का रखती हैं उतना ही ध्यान वह अपने बालों को भी रखती हैं। बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो बालों की तरह-तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए है। मगर, इन प्रोडक्ट्स का असर बालों पर स्थानी नहीं होता। जैसे ही आप इनका प्रयोग बंद करती हैं बाल पहले की तरह ही हो जाते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आप बालों की हर तरह की समस्या से केवल एक ही चीज से छूटकारा पा लें तो आपको काली मिर्च का प्रयोग करना चाहिए। काली मिर्च आपके बालों से जुड़ी 5 बड़ी समस्याओं का रामबाण इलाज है। तो चलिए जानते हैं कि काली मिर्च आपके बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है।

इससे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए शैंपू में मिलाएं ये 5 चीजें

black pepper for hair care hone remedies

बेजान बालों के लिए फायदेमंद

पॉल्यूशन या फिर किस बीमारी के चलते आपके बाल बेजान हो गए हैं और बहुत कोशिश करने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहे हैं तो आपको बालों में काली मिर्च का प्रयोग करना चाहिए। काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इतना ही नहीं काली मिर्च विटामिन-ए का भी अच्छा सोर्स होती है।

इसमें कैरोटेनॉयड्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं। यह सभी बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। अगर आप बालों में काली मिर्च का पेस्ट शहद के साथ मिला कर लगाएंगी और इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने देंगी तो यह आपके बालों को बहुत ही फायदा पहुंचाएंगे।डैंड्रफ कितनी तरह का होता है और कैसे पाएं इससे छुटकारा, जानें

इससे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: सिल्की और शाइनी बाल चाहती हैं तो रात में सोने से पहले जरूर करें ये 5 काम

black pepper for hair care gharelu nuskhe

बालों से रूसी करता है गायब

मौसम कोई भी हो बालों में हर मौसम में रूसी हो जाती है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में रूसी होना बेहद आम बात है। रूसी होने से बालों में इचिंग के साथ-साथ बालों को जड़ों से कमजोर भी करता है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो आपको काली मिर्च को दही के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।

इस पेस्ट को आप बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों किसी अच्छे शैंपू से वॉश कर लें ऐसा करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दें कि हफ्ते में आप ऐसा एक बार ही करेंगी तो आपको रूसी से छुटकारा मिल जाएगा।बालों को झड़ने से बचाकर उन्‍हें काला और लंबा बना देते हैं ये टिप्‍स

दूर करता है गंजापन

अगर आपको लगता है कि आपके बाल कुछ ज्यादा ही झड़ रहे हैं या फिर आपके स्कैल्प पर जगह-जगह से बाल पैच के साथ निकल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप गंजेपन की शिकार हो रही हैं। वैसे तो आपको इसका कारण जानने के लिए किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए मगर इसके साथ ही आपको घरेलू नुस्खों में काली मिर्च का इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको बता दें कि काली मिर्च में हेयर फॉलिकल को उभारने की शक्ति होती है। अगर आप ऑलिव ऑयल में काली मिर्च पाउडर को मिला कर बालों में लगाएंगी तो आपकी गंजेपन की शिकायत दूर हो सकती है। (सफेद बालों के बारे में क्या इन Myths पर आप भी करती हैं यकीन?)आपको इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट तक लगा कर रखना है और उसके बाद हेयर वॉश कर लेना होगा।

बालों के लिए कालीमिर्च के यह फायदे जानकर आप भी जरूर इन नुस्‍खों को अपनाएंगी। मगर, इस बात का ध्‍यान रखें कि यदि आपको काली मिर्च को एलर्जी है तो आपको किसी त्‍वचा और बाला विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही इन नुस्‍खों को प्रयोग करना चाहिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP