herzindagi
best travel friendly makeup for summer trip

जून की तपती गर्मी में भी दिखना चाहती हैं सुंदर तो बेस्ट ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप टिप्स अपनाएं

मेकअप करने वाली महिलाओं के लिए गर्मियों के मौसम में ट्रैवल करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि, तेज धूप और पसीने की वजह से मेकअप ज्यादा देर तक टिकता नहीं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 11:55 IST

मई की छुट्टियों के लिए पैकिंग करना एक सबसे बड़ा काम लगता है। तेज धूप, नई जगहों की खोज और अचानक की गई रोमांचक एक्टिवीटी आपके चेहरे को खराब कर सकती है। इन सबके लिए ऐसा ट्रैवल मेकअप किट चाहिए जो आपको फ्रेश और ग्लोइंग बना कर रखे, ताकि आपको चेहरा हमेशा फोटो के लिए रेडी रहे। चाहे आप बीच की ओर जा रही हों, पहाड़ों में सुकून ढूंढ़ रही हों या किसी नए शहर को एक्सप्लोर कर रही हों, सही ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप आपके लिए बेस्ट ट्रैवल पार्टनर साबित हो सकता है। आइए मैक्स फैक्टर की HOD मोनिका से गर्मियों में ट्रैवल के दौरान मेकअप के जरूरी टिप्स विस्तार से जानते हैं। 

टिंटेड मॉइस्चराइजर (SPF)- स्किन-फ्रेंडली बेस

best travel friendly makeup for summer trip111

भारी फाउंडेशन छोड़ें और एक लाइटवेट टिंटेड मॉइस्चराइजर का चुनाव करें जिसमें SPF हो। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, टोन को समान बनाता है और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

क्रीम ब्लश- हमेशा रहेगा ग्लोइंग फेस

क्रीम ब्लश आपके चेहरे के लिए एक मल्टी-टास्किंग हीरो है। इसे आप लिप के लिए या हल्के आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फिंगर से आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपके ट्रैवल बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेता।

मिनी मस्कारा- छोटा पैक, बड़ा इम्पैक्ट

मस्कारा थकी हुई आंखों को जगाने के लिए जरूरी है। मिनी साइज मस्कारा कैरी करना आसान होता है और यह आपके लुक को डे टूर से लेकर नाइट डिनर तक स्मज-प्रूफ बनाए रखता है।

ये भी पढ़ें: Lipstick Shades: गर्मियों में लाइट कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड, मेकअप लुक लगेगा अच्छा

कम्पैक्ट आईशैडो पैलेट

best travel friendly makeup for summer trip33

एक छोटी सी आईशैडो पैलेट चुनें जिसमें न्यूट्रल और शिमरी शेड्स हों, जिससे आप अपने लुक को आसानी से डे से नाइट लुक में बदल पाएंगी। इसके साथ डार्क लिपस्टिक शेड ट्राई करें।

ये भी पढ़ें: Makeup Tips: अपनी खूबसूरती से जीतना है सबका दिल, तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

 ट्रैवल-साइज सेटिंग स्प्रे- लुक लॉक करें

सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है। ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो स्किन को हाइड्रेट भी करे और मेकअप को लॉक भी करे, वो भी बिना स्किन को ड्राय किए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।