बालों में तेल लगाना पसंद सबको होता है, लेकिन हमें ऐसा लगता है, कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से वो खराब होने लगते हैं। वहीं कई सारे लोग चिपचिपे बालों की वजह से तेल नहीं लगाते हैं। ऐसे में बाल और ज्यादा रफ और ड्राई दिखने लगते हैं। साथ ही, घुंघराले बालों में नमी गायब होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों में कुछ ऐसे तेल का इस्तेमाल करें, जो बालों को डैमेज करने की बजाए हेल्दी रखें। इसके लिए आप इन हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल बालों के लिए अच्छा होता है। इसमें प्राकृतिक चीजों का मिश्रण होता है, जो घुंघराले बालों को टूटने और रफ होने से बचाते हैं। इससे बालों को डीप कंडीशनिंग मिलती है। इसका इस्तेमाल आप बालों में हफ्ते में 1 बार जरूर करें। इसे लगाएं और अच्छे से मसाज करें। फिर पानी से बालों को साफ कर लें। इससे आपके बाल हेल्दी रखेंगे। साथ ही, जब आप बालों में कॉम्ब करेंगी, तो उलझेंगे कम। आप इसे गर्म करके बालों में लगा सकती हैं।
जोजोबा तेल का करें इस्तेमाल
जोजोबा तेल को घुंघराले बालों के लिए सबसे उपयोगी तेल कहा जाता है क्योंकि यह हमारे बालों में नमी पैदा करता है। इसमें चिकनापन भी कम होता है। इससे इसे लगाने के बाद ज्यादा चिपचिपे नजर नहीं आते हैं। इसे आप बालों में लाएंगी तो कर्ली हेयर खराब नहीं होंगे। बल्कि ये बालों को हेल्दी रखने में मदद करेंगे। इसे आप हल्का गर्म करके अपने बालों में लगाएं और मसाज करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Hair Accessories For Curly Hair: घुंघराले बालों में लगाएं ये एक्सेसरीज, हेयरस्टाइल लगेगा सबसे अलग
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
आप अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नारियल तेल बालों के लिए अच्छा होता है। इसे आप घुंघराले बालों में लगाएं, तो इससे बालों को नेचुरल नमी मिलेगी। साथ ही, हेल्दी रहेंगे। इसे आपको जरूर बालों में लगाना चाहिए। उसमें चिपचिपाहट कम होती है, इसलिए बाल लंबे समय तक हेल्दी रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair care routine : पतले घुंघराले बालों की इस तरह करें देखभाल, फॉलो करें ये टिप्स
इन तेल को आप घुंघराले बालों में लगाने के बाद हेल्दी रख सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग हेयर प्रॉब्लम भी नहीं होगी। साथ ही, बाल हेल्दी नजर आएंगे।
नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों