herzindagi
thick curly hair treatment at home

Thick Long Curly Hair: बारिश के मौसम में घुंघराले बालों को मजबूती देगा यह घरेलू ट्रीटमेंट, कुछ ही दिनों में दिखेगा बदलाव

बालों की देखभाल करने के लिए आपको घरेलू चीजें आजमानी चाहिए। इनका इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 10:16 IST

घुंघराले बालों की देखभाल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। कंघी करने से लेकर इन्हें धोने तक में काफी मेहनत लग जाती है। ऐसे में हम नेचुरल कर्ल्स को मजबूती देने के लिए कई बार स्टेप्स लेना भूल ही जाते हैं। बारिशें भी शुरू हो चुकी हैं।

बालों को मजबूती और सही तरह से पोषण देने के लिए घरेलू चीजें काम में आ सकती हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं बारिश के मौसम में घुंघराले बालों को मजबूती देने के लिए घरेलू उपाय। साथ ही, बताएंगे इन चीजों के फायदों के बारे में- 

घुंघराले बालों की किन चीजों की मदद से करें देखभाल?

curd for curly hair

  • एलोवेरा जेल
  • दही

दही को बालों में लगाने के क्या फायदे होते हैं?

  • रुसी की समस्या को कम करने में मदद करती है।
  • ड्राईनेस को कम कर बालों को पोषण देने में सहायता करती है।
  • बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है।

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं?

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: Korean Hair Care: चावल के पानी में छुपा है कोरियन हेयर केयर का राज, जानें कैसे?

घुंघराले बालों की कैसे करें देखभाल?

best ways to take care of curly hair

  • सबसे पहले 2 से 3 चम्मच दही की एक बाउल में डालें।
  • इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़कर, इसमें से जेल को निकालकर डालें।
  • इन दोनों को मिलाकर स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।
  • 1 से 2 घंटों तक के लिए इस हेयर पैक को लगा रहने दें।
  • अब पानी और शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।
  • बालों को धोने के बाद कंडीशनर और हेयर सीरम लगा लें।
  • इस तरह से आप हफ्ते में 2 बार तक आजमा सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से बालों का टेक्सचर पहले से अच्छा हो जाएगा।
  • इसके अलावा आपके बालों को मजबूती मिलने में भी सहायता मिलेगी।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको कर्ली बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।