फेस मेकअप के लिए आपको बाजार में ढेरों प्रोडक्ट मिल जाएंगे, मगर मेरी जैसी कई और भी महिलाएं होंगी जो केवल अच्छे काजल, लिपस्टिक और हाइलाइटर की तलाश में रहती हैं। काजल और लिपस्टिक का अपने लिए चुनाव करना मुझे हमेशा ही आसान लगता है, मगर जब बात अच्छे हाइलाइटर के चुनाव की आती हैं तो मैं हमेशा ही कंफ्यूज हो जाती हूं।
मैनें कई ब्रांड के हाइलाइट्स का इस्तेमाल किया है, मगर कुछ ही देर बाद उन्हें चेहरे से गायब होते हुए भी देखा। ऐसे में मुझे तलाश थी एक ऐसे हाइलाइटर की जो लॉन्ग लास्टिंग हो और मेरे चेहरे को नरम और चमकदार बना दे।
काफी खोज करने के बाद मुझे Colorbar Sexy Highlighter मिला, जो मुझे पॉकेट फ्रेंडली भी लगा और इस्तेमाल करने में अच्छा भी लगा। अगर आप भी मेरी तरह कोई अच्छा सा हाइलाइटर तलाश कर रही हैं, तो एक बार ये रिव्यू जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review: क्या कलरबार की ये लिपस्टिक वाकई है ट्रांसफर प्रूफ?
यह हाइलाइटर कार्डबोर्ड पैकेजिंग में आता है। अंदर से प्लास्टिक का खूबसूरत गोल बॉक्स होता है, जिसकी कैप ट्रांसपेरेंट ग्लास की होती है। मेरे पास जो हाइलाइटर है, उसमें दो शेड्स हैं। एक पीच है और दूसरा स्किन कलर है, जिसे आप फेयर स्किन पर लगा सकती हैं।
बहुत ही लाइट पाउडर वाला टेक्सचर है। इसे लगाने के बाद चेहरे पर सीमलेस इफेक्ट आता है।
इसे जरूर पढ़ें- Product Review : हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल पेंट के ये कलर
इस हाइलाइटर का 12 ग्राम का डिब्बा 699 रुपये में आपको बाजार में या ऑनलाइन मिल जाएगा।
मुझे Colorbar Sexy Highlighter बहुत ज्यादा पसंद आया है। मेरी स्किन कॉम्बिनेशन है और उसके हिसाब से यह हाइलाइटर बेस्ट है। मैं पार्टी या ऑफिस दोनों ही जगह इस्तेमाल करती हूं और यह मुझे एकदम नेचुरल लुक( नेचुरल लुक के लिए टिप्स) देता है। अगर आप और भी ब्रांड में हाइलाइटर देख रही हैं तो कलरबार का यह हाइलाइटर चीप एंड बेस्ट है। एक बार आप इसे इस्तेमाल करके जरूर देखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।