herzindagi
hair oil for dandruff

डैंड्रफ से चाहिए मुक्ति तो इन हेयर ऑयल से करें स्कैल्प मसाज

अगर आप बालों में होने वाले डैंड्रफ से परेशान हैं तो ऐसे में आप इस रूसी से छुटकारा पाने के लिए इन हेयर ऑयल्स से स्कैल्प की मसाज कर सकती हैं
Editorial
Updated:- 2023-06-09, 12:01 IST

डैंड्रफ एक बेहद ही कॉमन स्कैल्प प्रॉब्लम है। यूं तो यह बहुत अधिक हानिकारक नहीं है, लेकिन रूसी के कारण बाल काफी गंदे दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, जब किसी को डैंड्रफ होता है तो इससे स्कैल्प में बहुत अधिक खुजली होती है और व्यक्ति बहुत अधिक परेशान हो जाता है। साथ ही साथ, डैंड्रफ बालों के झड़ने का कारण भी बन सकता है। इसलिए डैंड्रफ होने पर इसे जल्द से जल्द ठीक करना जरूरी होता है। अमूमन डैंड्रफ होने पर हम तरह-तरह के एंटी-डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट्स पर स्विच कर जाते हैं, लेकिन बालों की बेसिक केयर की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है।

मसलन, बालों को ऑयलिंग करना और स्कैल्प मसाज करने से ओवर ऑल हेयर हेल्थ सुधरती है और डैंड्रफ काफी कम होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर ऑयल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके आप डैंड्रफ की समस्या से काफी हद तक निजात पा सकती हैं-

टी ट्री ऑयल

oil for dandruff

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। दरसअल, टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो ना केवल स्कैल्प की खुजली से आपको राहत पहुंचाती हैं, बल्कि इससे रूसी भी काफी हद तक ठीक होती है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इसे कभी भी सीधे स्कैल्प पर ना लगाएं। बल्कि इसकी कुछ बूंदे किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल आदि में मिक्स करके अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ेंः डैंड्रफ से भरा रहता है सिर तो ध्यान रखें ये बातें

नीम ऑयल

बालों के लिए नीम किसी वरदान से कम नहीं है। इसके औषधीय गुण डैंड्रफ को दूर करने में कारगर हैं। अमूमन लोग बालों की केयर करने के लिए नीम के पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप एक आसान तरीके से डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहती हैं तो नीम ऑयल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। नीम के तेल की एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को जल्द ठीक करती हैं। आप नारियल के तेल में नीम का तेल मिक्स करके उसे हल्का गुनगुना कर लें। अब इसे अपनी स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।

कैस्टर ऑयल

castor oil

अक्सर डैंड्रफ का एक कारण स्कैल्प का रूखापन भी होता है। ऐसे में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल सकता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड आपकी स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही साथ, डैंड्रफ को भी कम करते हैं। ऐसे में आप इसे हल्का गुनगुना करके स्कैल्प की मसाज करें। आप इसमें नारियल तेल भी मिक्स कर सकते है। हालांकि, इसे किसी अन्य कैरियर ऑयल को मिक्स किए बिना भी आसानी से लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 2 चीज़ों से परमानेंटली दूर हो सकता है डैंड्रफ, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।