इन क्लींजिंग बाम से क्लीन करें वाटरप्रूफ मेकअप

अगर आपको भी मेकअप रिमूव करने में दिक्कत होती है तो ऐसे में आप क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

best cleansing balm to remove waterproof makeup

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। ऑफिस जाना हो या फिर किसी पार्टी में मेकअप करने का मौका कोई भी लड़की नहीं छोड़ती है। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब इसे रिमूव करना होता है। क्योंकि इसे लगाकर न ही हम रात में सो सकते हैं और न ही इसे किसी ऐसी चीजे से साफ कर सकते हैं जो स्किन को हार्म करे। ऐसे में आप क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे फेस आसानी से साफ हो जाएगा। साथ ही स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी। आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं और चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप रिमूव करने के लिए ऐसे करें क्लींजिंग बाम का करें इस्तेमाल

Makeup remove cleansing balm

अगर आपको वाटरप्रूफ मेकअप रिमूव करने में दिक्कत होती है तो ऐसे में आपको क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों में क्लींजिग बाम लें।
  • इस बात का ध्यान रखें की जब भी इसका इस्तेमाल करें तो फेस ड्राई होना चाहिए।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और जेंटल तरीके से रब करें।
  • अब मदद से आपका वाटरप्रूफ मस्कारा और लाइनर अच्छे से साफ हो जाएगा।
  • फिर एक कॉटन लें और उसमें क्लींजिंग बाम लेकर होंठों पर लगाएं और मसाज करें।
  • इसके बाद सॉफ्ट कपड़े की मदद से इसे साफ कर लें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को वॉश करें और मॉइश्चराइजर लगा लें।

क्लींजिंग बाम इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Cleansing balm for makeup remove

  • जब भी आप अपने चेहरे पर क्लींजिंग बाम (क्लींजिंग बाम का ऐसे करें इस्तेमाल) का इस्तेमाल करें तो चेहरे को ड्राई रखें।
  • अगर आपके चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स जैसी समस्या है तो ऐसे में कभी भी इसका इस्तेमाल न करें।
  • ऑयली स्किन वाली महिलाओं को क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • आप कोशिश करें की होममेड क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करें।

क्लींजिंग बाम का और कैसे करें इस्तेमाल

  • स्किन क्लींजिंग के लिए आप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • स्मूथ व ब्यूटीफुल स्किन (जंवा दिखने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल) के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP