आंखों में काजल लगाने से चेहरे का ग्रेस ही बदल जाता है। आप चेहरे पर कोई दूसरे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें, मगर आप आंखों में केवल काजल लगा लें। इससे आपके चेहरे पर अलग ही नूर आ जाएगा। बाजार में आपको काजल में बहुत सारी वेराइटी भी मिल जाएगी। आपको लाइट से लेकर डार्क काजल तक सब मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, अब तो बाजार में कलरफुल काजल भी आने लगे हैं। अब तो बाजार में स्मजफ्री और वॉटरप्रूफ काजल भी आने लगे हैं। ऐसे में काजल लगाने के बाद उसे रिमूव करना अब पहले से काफी कठिन हो गया है।
एक्सपर्ट की माने तो रात में सोने से पहले चेहरे पर लगे मेकअप को रिमूव कर देना चाहिए और काजल भी उसकी का हिस्सा है। यदि आप रात भर काजल को आंखों में लगा रहने देती हैं, तो यह आंखों के आसपास की त्वचा को डार्क कर देते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप सोने से पहले काजल को रिमूव कर दें। आजकल जो काजल बाजार में आ रहे हैं, उन्हें केवल पानी से साफ नहीं किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से काजल को साफ कर सकती हैं। यह टिप्स हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी ने बताए हैं। वह कहती हैं, 'आंखों से तो एक बार काजल छूट भी जाता है, मगर आसपास की त्वचा पर यदि लग जाए, तो वह डार्क नजर आने लग जाती है। आपको इसकी सफाई करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस कालेपन की वजह से डार्कसर्कल नजर आने लग जाते हैं।'
कैसे हटाएं काजल का कालापन?
- गुलाबजल में थोड़ा सा शहद मिक्स करें और फिर उससे आंखों की सफाई करें। 2 मिनट के लिए ऐसा करने के बाद आंखों को पानी से साफ करें। आपको जरा भी कालापन नजर नहीं आएगा।
- ऐलोवेरा जेल में पानी मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से आंखों की सफाई करें। इससे भी आपकी आंखों के आसपास का कालापन दूर हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपको एलोवेरा जेल डायरेक्ट नहीं लगाना है।
- अगर आपके पास नारियल पानी है, तो उसमें रूई का एक टुकड़ा डिप करें और फिर उससे आंखों को साफ करें। आपको आंखों या उसके आसपस की त्वचा को रगड़ने की जरूरत नहीं है। आप केवल इससे आंखों पोछ लें।
- पानी में नींबू के रस की 5 बूंद मिक्स करें। इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। फिर आप इस मिश्रण से आंखों को साफ करें। इससे भी आपको फायदा होगा।
- आप ग्रीन-टी वॉटर से आइस क्यूब्स तैयार कर लें और फिर इन्हें आखों पर कुछ देर के लिए रखें। ऐसा करने से आपकी आंखों की जलन भी शांत होगी और आंखों के आस-पास का कालापन भी दूर होगा।

- आप बादाम के तेल से आंखों के आसापास हल्की मसाज करके भी काजाल का कालापन दूर सकती हैं।
- आप पानी में टी-ट्री ऑयल की 2 बूंदें डालकर उससे भी आंखों को साफ कर सकती हैं। इससे आंखों के आसपास की त्वचा का कालापन भी दूर होगा और त्वचा में चपक भी आएगी।
- आप खीरे के रस से भी यह काम कर सकती हैं। खीरे के दो टुकड़े लें और उन्हें आखों पर रख लें। 5 मिनट बाद आंखों को साफ कर लें। ऐसा रोज करेंगी तो आपको बहुत फायदा होगा।
- आप आलू और केले छिलक से भी आंखों के आसपास की त्वचा को साफ कर सकती हैं। इससे भी त्वचा में रौनक आ जाएगी और कालापन भी दूर हो जाएगा।
नोट- एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको आंखों को रगड़ना नहीं है। इससे पलकों के बाल टूट सकते हैं और वहां आपकी आंखों में सूजन आ सकती हैं। यह दर्दनाक हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ इन चीजों को आंखों के अंदर न जानें दें इससे आपको जल हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Kajal Tips: आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना कैसे हटाएं काजल? जानें इससे जुड़े आसान हैक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों