अपने लुक में चेंज करने के लिए अक्सर हम सभी बालों को कलर करना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर हम कई तरह के केमिकल बेस्ड कलर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बालों को काफी नुकसान होता है। भले ही आप बालों को एक डिफरेंट लुक दें, लेकिन केमिकल बेस्ड कलर बालों को रूखा, बेजान व कमजोर बनाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप वीगन हेयर डाई बनाएं।
वीगन हेयर डाई को कई तरह के वेजिटेबल्स जैसे गाजर, चुकंदर आदि की मदद से तैयार किया जाता है, जिससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। हालांकि, वीगन हेयर डाई परमानेंट नहीं होती हैं, इसलिए आपको लगातार टच अप की जरूरत हो सकती है। लेकिन फिर भी वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल करना कई मायनों में काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल करने के बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-
हेयर हेल्थ का रखें ख्याल
जहां एक ओर केमिकल बेस्ड हेयर कलर बालों को डैमेज करते हैं, वहीं वीगन हेयर डाई हेयर हेल्थ को बूस्ट करते हैं। चूंकि इस हेयर डाई (इन तीन तरीकों से बनाएं वीगन हेयर डाई) में सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये ना केवल आपके बालों को एक कलर देते हैं, बल्कि उन्हें पहले से भी अधिक मजबूत बताते हैं। साथ ही साथ, इससे बाल नरिश्ड होते हैं और हेयर प्रॉब्लम्स भी दूर होती हैं।
बाल नहीं होते डैमेज
हम सभी ने यह सुना है कि बालों को कलर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे वे डैमेज होते हैं। लेकिन अगर आप वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल करती हैं तो आपको यह समस्या नहीं होती है। वीगन हेयर डाई आपके बालों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड, पैराबेंस, अमोनिया आदि केमिकल्स से बालों को बचाते हैं।
एलर्जिक रिएक्शन की संभावना कम
अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है या फिर आपको मार्केट कलर से अक्सर एलर्जिक रिएक्शन होता है तो ऐसे में आपको वीगन हेयर डाई का इस्तेमाल करना चाहिए। इन हेयर डाई से एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना कम होती है। जिसके कारण इसे कोई भी इसे बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
होते हैं इको-फ्रेंडली
वीगन हेयर डाई अधिक सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली होते हैं। चूंकि ये पूरी तरह से क्रूएलिटी-फ्री होते हैं और इसलिए जब आप इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके बाल (30 मिनट में ऐसे करें बाल काले) व पर्यावरण दोनों को लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें:इन कारणों से पतले और बेजान हो जाते हैं बाल
होते हैं टेंपरेरी
वीगन हेयर डाई वास्तव में टेंपरेरी होते हैं और इससे बालों व स्कैल्प को कोई नुकसान नहीं होता है। चूंकि वीगन हेयर डाई टेंपरेरी हैं, इसलिए आप अलग-अलग कलर्स के साथ बालों को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो सकते हैं। आपको सिर्फ एक ही कलर के साथ बंधे रहने की जरूरत नहीं होती है। आप हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।
तो अब आप भी वीगन हेयर डाई को अपने बालों में ट्राई करें और एक न्यू लुक क्रिएट करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों