लंबे, घने, चमकदार बालों की चाहत हर महिला को होती है, लेकिन बढ़ता प्रदूषण, धूल और मिट्टी, स्कैल्प में पसीने की वजह से यह चाहत अधूरी ही रह जाती है। अब तो गर्मियां भी शुरू हो गई, तो बालों का झड़ना और बेजान दिखना और आम बात है। बालों का रूखा दिखना हमें भी परेशान करता है। अपने बालों के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। तमाम तरह के महंगे प्रोडक्ट्स के बाद भी बालों का हाल वैसा ही रहता है। मगर आज हम बता रहे हैं एक ग्रीन टी के ऐसे कमाल, जिससे आपके बालों में चमक वापस आएगी और आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा। ग्रीन टी गुणों से भरपूर है, इससे आपका स्वास्थ्य तो अच्छा रहता है ही, यह आपके बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है।
आपने देखा होगा कि गर्मियों में स्कैल्प ईची और चिपचिपा हो जाता है। इसकी वजह है पसीने से उत्पन्न होने वाले बैक्टेरिया और फंगस, जो आपको परेशान करते हैं। इनकी वजह है बालों की जड़ कमजोर हो जाती है और आपके बाल झड़ने लगते हैं। शैंपू से धोने के बाद भी स्कैल्प में खुजली होती रहती है। इसके लिए ग्रीन टी एक अच्छा उपाय है। ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। ग्रीन टी से बाल धोने से स्कैल्प में मौजूद बैक्टेरिया कम होते हैं। आपके सर की खुजली में भी कमी होती है और जड़ों को मजबूती मिलती है, जिससे बालों का झड़ना रुकता है।
पॉलीफेनॉल्स, माइक्रोन्यूट्रीएंट्स होते हैं, जो खास किस्म के प्लांट-बेस्ड फूड से हमें मिलते हैं। ग्रीन टी में ये माइक्रोन्यूट्रीएंट्स मौजूद होते हैं। यह आपके बालों के बढ़ने में काफी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉलीसिल एक्टीवेट होते हैं। यह आपकी जड़ों को मजबूत करता है और आपके को जरूरी पोषण देता है। इसके अलावा ग्रीन टी में catechins की प्रचुर मात्रा होती है, जो एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह डाईहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) को कम करने में मदद करते हैं, जो बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार होता है।
इसे भी पढ़ें :ब्लैकहेड्स हटाने और बालों के लिए फायदेमंद है ग्रीन टी का ये DIY मास्क
ग्रीन टी सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें विटामिन बी होता है। विटामिन बी हमारे बालों की ग्रोथ के बहुत जरूरी है। दोमुंहे बाल या बालों का रूखा होना तभी होता है, जब आपको बालों को विटामिन बी नहीं मिल पाता। ग्रीन टी विटामिन बी का एक अच्छा स्रोत है। इसलिए अगर आप घने, सुंदर और चमकदार बाल चाहती हैं, तो ग्रीन टी का इस्तेमाल जरूर करें और अपने बालों को पूरा पोषण दें।
अब जब आप जानती हैं कि बालों के झड़ने के लिए ग्रीन टी कितनी बढ़िया है, तो आइए नज़र डालते हैं कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं। बालों के झड़ना रोकने के लिए ग्रीन टी का उपयोग इन 3 तरीके से आप भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बालों की करनी है सही तरह से देखभाल तो जरूर करें Hair Detox
एक पैन में 2 कप पानी डालें और 2 चम्मच ग्रीन टी डालकर उबाल आने दें। इसमें लेमन जेस्ट डालें और फिर 1 चम्मच नारियल का तेल डालें। इस मिश्रण को लगभग 2 मिनट के लिए गर्म करें और उसे ठंडा करने के लिए अलग रखें। कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को अपने बालों और जड़ों पर अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। इसे 30-45 मिनट के लिए रखें और माइल्ड शैंपू से धो दें। इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी और आपके बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
हेयर स्टाइलिंग के दौरान तेज हीट की वजह से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं। वहीं, हेयर स्प्रे में मौजूद कैमिकल्स भी बालों को बेजान बनाते हैं। लेकिन आप घर पर ही आसानी से हेयर स्प्रे बना सकती हैं, जिससे आपके बालों को कोई नुकसना नहीं होगा। इसके लिए एक स्प्रे बोटल में ग्रीन टी डालें और उसमें एसंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। आप इसमें एलोवेरा जेल भी डाल सकती हैं। इसे अच्छी तरह शेक कीजिए और हेयर स्टाइल करने से पहले अपने बालों में स्प्रे कीजिए। आप चाहें तो बालों में चमक पाने के लिए भी इसे स्प्रे कर सकती हैं।
अपने बालों की खूबसूरती के लिए एक बाउल में 1 अंडा डालें और उसमें आधा कप ग्रीन टी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाकर लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अंडे की महक दूर करने के लिए आप इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंदे डाल सकती हैं। फिर से माइल्ड शैंपू से धो दें। अच्छा परिणाम पाने के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं। इससे आपके बाल स्मूद, सॉफ्ट और शाइनी होंगे। साथ ही बालों का झड़ना भी कम होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit : freepik images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।