herzindagi
beetroot face mask for skin care

Beetroot Face Mask: चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार तो लगाएं चुकंदर फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Beetroot Face Mask: चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप घर पर चुकंदर का फेस मास्क बना सकती हैं। इससे स्किन ग्लोइंग लगती है।
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 10:23 IST

Easy Tips For Beetroot Face Mask: चुकंदर हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है, इसलिए डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं। लेकिन ये स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी स्किन पर गुलाबी निखार लाता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे स्किन पर झुर्रियां, स्किन एलर्जी और फाइन लाइन जैसी समस्याएं नहीं होती है। इस बार आप इसका इस्तेमाल फेस मास्क बनाकर करें। जिसे बनाने का तरीका टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम चेनल पर शेयर किया है। आपको बता दें कि ये अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करती हैं जिससे आप अपनी स्किन और हेयर का ध्यान रख सकती हैं। आपको इन्हें ट्राई करना चाहिए।

चुकंदर के फायदे (Benefits Of Beetroot For Skin Care)

Beetroot face maks

चुकंदर काफी फायदेमंद होता है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आयरन, विटामिन्स और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ चुकंदर में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसलिए आपको इसे स्किन पर जरूर ट्राई करना चाहिए। ये नेचुरल होम रेमेडी है जिससे स्किन पर निखार आता है।

चुकंदर फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री (How To Make Beetroot Face Mask)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

  • चुकंदर- 1
  • सौंफ का पानी- 3 चम्मच
  • ग्लिसरीन- 1 चम्मच

इसे भी पढ़ें: यूथफुल स्किन पाना है आसान, आजमाएं ये फेस मास्क

चुकंदर फेस मास्क बनाने का तरीका (Tips To Use Beetroot Face Mask)

Face mask for hydation skin

  • इसे बनाने के लिए आपको एक चुकंदर लेना है और (फेस मास्क लगाते समय गलतियां) उसे छीलना है।
  • इसके बाद पानी से अच्छे से साफ कर लेना है।
  • फिर इसके टुकड़े करें और मिक्सी में पीस लें।
  • अब इसे छान लें और पानी को अलग कटोरी में रख लें।
  • इसके बाद एक पैन लें और उसमें सौंफ को बॉयल करें, जब तक उसका रंग पानी में न आ जाए।
  • जब ये पक जाए तो इसे ठंडा होने दें और उसमें मिक्स करें।
  • इसमें आपको एड करनी है ग्लिसरीन।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को टॉवल से साफ कर लें।
  • इससे आपकी त्वचा निखरी और गुलाबी नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: रेडियंट स्किन पाना है आसान, करें इन मास्क का इस्तेमाल

यहां बताए गए टिप्स की मदद से बनाए फेस मास्क यह स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। स्किन (फेस मास्क ग्लोइंग स्किन के लिए) को हाइड्रेट करता है साथ ही बढ़ती उम्र में होने वाली स्किन प्रॉब्लम को कम करता है। लेकिन हम कोई दावा नहीं करते हैं कि ये इंस्टेंट असर दिखाएगा। इसके लिए आप चाहे तो अपनी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।