जैकलिन फर्नांडीस की तरह पाना चाहती हैं खूबसूरत त्वचा तो इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी स्किन एक्सपर्ट की सहायता ले सकती हैं।

beauty tips inspired by jacqueline fernandez in hindi

हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि त्वचा की देखभाल करना कितना जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। इसी तरह हम चमकदार और साफ-सुथरी त्वचा पाने के लिए अक्सर सेलिब्रिटीज की खूबसूरत त्वचा को देखकर प्रभावित हो जाते हैं। सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए फैंस काफी तरह के ट्रीटमेंट लेना पसंद करते हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज इनकी खूबसूरत त्वचा ही है और अगर आप भी एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस जैसी त्वचा पाना चाहती हैं तो स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान दें। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स जिनकी मदद लेकर आप भी पा सकती हैं एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस जैसी खूबसूरत और चमकदार त्वचा।

चमकदार त्वचा पाने के लिए विटामिन-सी आएगा काम

चमकदार त्वचा पाने के लिए स्किन को सही पोषण मिलना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको रोजाना चेहरे पर विटामिन-सी का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप स्किन केयर रूटीन में रोजाना विटामिन-सी वाले फेस सीरम को स्किन केयर करते समय इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि विटामिन-सी सेल्स को रिपेयर कर त्वचा को सही पोषण देने में मदद करता है। वहीं इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले क्रीम के तौर पर भी कर सकती हैं।

skin care

इसे भी पढ़ें : बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

नाइट स्किन केयर रूटीन के त्वचा को फायदे

अक्सर कहा जाता है कि रात को सोने से पहले नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रात को सोते समय स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और ऐसे में अगर हम सही तरीके से त्वचा को पोषण नहीं देंगे तो चेहरे की त्वचा उम्र से पहले ही बूढ़ी नजर आ सकती है। लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आने के लिए आपको रोजाना अपनी त्वचा के टाइप के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए।इसे भी पढ़ें :बढ़ती उम्र में भी काजोल की तरह जवां दिखने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

रोजाना स्किन केयर करने का तरीका

खूबसूरत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको रोजाना दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप चेहरे पर क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। वहीं इसके अलावा आप स्किन पर प्रोटेक्शन लेयर बनाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा को पोषण मिलने के साथ-साथ सूरज की तेज धूप से निकलने वाली हानिकारक किरणों से भी बची रहे।

अगर आपको एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की तरह खूबसूरत त्वचा पाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP