herzindagi
bathing tips after playing holi celebration

होली खेलने के बाद नहाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके

होली के बाद अपने शरीर को इंफेक्शन से बचाने के लिए आप नहाने के पानी में नेचुरल चीजें का इस्तेमाल करें। इन चीजों को मिलाने से न सिर्फ आप फ्रेश फील करेंगे बल्कि आपका कलर भी उतर जाएगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-27, 19:15 IST

रंगो का त्यौहार होली सभी के जीवन में रंग भर देता है। इस दिन सभी के चेहरे पर मुस्कान होती है और चारों तरफ रंग ही रंग नजर आता है। बुरा न मानो होली है... वाला जुमला कहकर हम रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारी और गुब्बारे के साथ एक-दूसरे को रंग में रंग देते हैं। हम मगन होकर होली खेल तो लेते हैं, ,लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह रंग त्वचा और बॉडी को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

अगर कलर सही ढंग से हमारे शरीर से साफ नहीं होता, तो हमें स्किन इंफेक्शन हो सकता है। अगर आप अपने नहाने के पानी में कुछ बदलाव करेंगे तो हमें हर समस्या से निजात मिल सकता है। आइए जानते है उन चीजों के बारे में जिन्हें पानी में मिलाकर नहाने से आपको हेल्‍थ के साथ-साथ मेंटल पीस भी मिलेगा-

नहाने के पानी में हल्दी मिलाएं

bathing tips after celebrate holi

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट का खजाना होता है। यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप नहाने के लिए हल्दी वाला पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ नहीं करना है बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। (हल्‍दी के ये 2 प्रोडक्‍ट्स बनाकर लगाएं)

सामग्री

  • हल्दी- 1 कप
  • पानी- 1 बाल्टी

इसे ज़रूर पढ़ें-होली के बाद इस तरह करें स्किन केयर

विधि

  • नहाने के पानी में को हल्का गुनगुना कर लें।
  • फिर 1 कप हल्दी डालकर पानी मिक्स करें।
  • अब इस पानी से नहाएं यकीनन आपको अच्छा लगेगा।

नीम के पत्तों को मिलाएं

Neem leaves after holi

आप अपने नहाने के पानी में नीम के पत्ते डाल सकते हैं क्योंकि नीम एक ऐसी चीज हैं, जिसमें प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल जैसे गुण मौजूद होते हैं। अगर आप नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर इस्तेमाल करती हैं हैं, तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और आप इंफेक्शन से बच सकते हैं।

सामग्री

  • नीम के पत्ते- 10- 20
  • सादा पानी- 1 बड़ा बाउल

विधि

  • नहाने के पानी में नीम के पत्तों का उपयोगकरने के लिए सबसे पहले आपको नीम के पत्तों को अलग-अलग करके साफ करना है।
  • इसके बाद आप एक गैस पर 1 बड़ा बाउल पानी रखें और नीम के पत्ते डालकर लगभग 10 मिनट उबाल लें।
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें।

एप्पल साइडर विनेगर डालें

body washing tips

एप्पल साइडर विनेगर के पानी से नहाना स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस पानी से नहाने के बाद न सिर्फ कलर हटेगा बल्कि आपको स्किन इंफेक्शनसे भी बचाएगा। तो चलिए जानते हैं इसका उपयोग आप कैसे कर सकती हैं।

सामग्री

  • एप्पल साइडर विनेगर- 5 चम्मच
  • पानी - 1 बाल्टी

इसे ज़रूर पढ़ें-होली के दौरान त्‍वचा को दें खास देखभाल, खूबसूरती नहीं होगी कम

विधि

  • इस नुस्खे का प्रयोग करने के लिए आप एक बाल्टी पानी में पानी भर लें।
  • फिर चार से पांच चम्मच एप्पल साइडर विनेगर पानी में मिलाएं।
  • इस पानी से नहाएं और अपनी बॉडी साफ करें।

यकीनन आपको बहुत फायदा होगा, अगर आप इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।