Face Botox: महंगा बोटॉक्स ट्रीटमेंट घर पर बस 2 चीजों से करें, करवा चौथ पर चांद-सा रौशन होगा चेहरा

करवा चौथ आने से पहले आप भी अपने चेहरे को चांद की तरह रौशन करना चाहती हैं, तो चलिए आपको घरेलू सामग्री की मदद से घर पर ही बोटॉक्स ट्रीटमेंट करने का तरीका बताएं। 

banana and milk powder botox treatment at home for karwa chauth

"अरे, वाह भाभी! आप कितनी सुंदर लग रही हो। चेहरे पर एकदम दुल्हन जैसा निखार है। कोई खास ट्रीटमेंट लिया था क्या?" क्या आप भी चाहती हैं कि आपकी ननद आपको ऐसा ही कॉम्प्लिमेंट दें? ननद ही क्यों, घर के साथ लोग आपकी तारीफ करेंगे, तो अच्छा लगेगा ही।

करवा चौथ पर आपने सजने-संवरने की सारी तैयारियां कर ली होंगी, लेकिन चेहरे के निखार के लिए क्या कर रही हैं? दिन भर काम करने के बाद, चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है। महीने में 2 बार क्लीन अप और फेशियल करवाने के बाद भी चेहरा बुझा-बुझा नजर आता है।

एक समय बाद, चेहरे की इलास्टिसिटी भी कम होने लगती है, तो चेहरा ढलने लगता है। कई महिलाएं अपनी त्वचा को जवां रखने के लिए और निखार पाने के लिए बटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। आपने कई सेलिब्रिटीज को भी ऐसा करते देखा होगा। बोटॉक्स ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। यह पेनफुल भी होता है। हालांकि, इसका अच्छा और सरल विकल्प अगर हम आपको दे दें, तो आपका काम कितना आसान होगा।

चलिए आज हम आपको घर पर ही बटॉक्स ट्रीटमेंट करने का तरीका बताएं। साथ ही जानिए उन दो प्रोडक्ट्स के बारे में जो बटॉक्स के लिए अच्छी तरह काम करते हैं।

क्या होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट?

what is botox cosmetic

बोटॉक्स ट्रीटमेंट या बटॉक्स कॉस्मेटिक एक मसल रिलैक्सर होता है। यह चेहरे पर इंजेक्शन के द्वारा इंजेक्ट किया जाता है। यह बोटुलिनम टॉक्सिन टाइप ए होता है, जिसे ओनाबोटुलिनमटॉक्सिनए कहते हैं और यह काफी रिस्की माना जाता है, लेकिन यदि डॉक्टर्स और साइंटिस्ट इसका ठीक तरह से इस्तेमाल करें, तो इसके फायदे भी होते हैं। यह कई बार टेम्पोरेरी पैरालिसिस का कारण भी बनता है।

किसी भी मांसपेशी को कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए, नसें उस जंक्शन पर एसिटाइलकोलाइन नामक एक केमिकल मैसेंजर छोड़ती हैं जहां नर्व एंडिंग्स मसल सेल्स से मिलते हैं। एसिटाइलकोलाइन मसल सेल्स पर रिसेप्टर्स से जुड़ जाता है और कोशिकाओं को सिकुड़ने या छोटा करने का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर चेहरे को फ्री में दें 'बोटॉक्स ट्रीटमेंट', एक्‍सपर्ट से जानें विधि

बटॉक्स इंजेक्शन एसिटाइलकोलाइन के रिलीज को रोकता है, जो मसल सेल्स को सिकुड़ने से रोकता है। इस तरह, बटॉक्स टॉक्सिन मसल को कम कठोर होने में मदद करता है। यह चेहरे से फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर देता है। इसके साथ ही, चेहरा जवां और टाइट दिखने लगता है।

फाइन लाइन्स और रिंकल्स के लिए यह एक सुरक्षित और इफेक्टिव ट्रीटमेंट माना जाता है। इसे आंखों के पास या माथे के पास उपयोग किया जाता है।

केले, मिल्क पाउडर और शहद से बनाएं बटॉक्स मास्क

how to use banana for botox treatment

केला एक प्राकृतिक बटॉक्स इंग्रीडिएंट की तरह काम करता है। इसके पोषक तत्व त्वचा पर एजिंग के साइन को कम करते हैं और झर्रियों और डलनेस को भी कम करने में मदद करते हैं। चेहरे पर किसी तरह के निशान के अपीयरेंस को कम करने के लिए भी केला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

तमाम एंटीऑक्सीडेंट्स और लैक्टिक एसिड से भरपूर मिल्क पाउडर, एजिंग स्किन के लिए काफी अच्छा है। यह फ्री रेडिकल से लड़ता है और प्रीमेच्योर एजिंग को कंट्रोल करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इससे त्वचा की रंगत में भी निखार आता है।

त्वचा को जवां दिखाने और हाइड्रेट करने के लिए शहद एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। यह त्वचा को प्लंप करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं।

कैसे बनाएं DIY बटॉक्स मास्क

how to make diy banana botox face mask

  • सबसे पहले एक कटोरे में 1 पके हुए केले को ब्लेंड कर लें। इसमें किसी तरह की गांठ नहीं बननी चाहिए।
  • इसके बाद, इसमें 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर (घर पर बनाएं मिल्क पाउडर) और 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • मेकअप ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सही तरीके से लगाएं।
  • मास्क लगाकर इसे लगभग 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। जब मास्क सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। गुनगुने पानी से चेहरा धोने के बाद एक बार फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं।

यह मास्क आप हफ्ते में 2 बार लगाकर जरूर देखें। कुछ ही दिनों में आपको भी चेहरे पर एक अलग निखार दिखने लगेगा। आपकी त्वचा के अन्य कंसर्न जैसे डार्क सर्कल्स, अनइवन स्किन, फाइन लाइन्स भी कम दिखेंगी।

इस मास्क को आप भी ट्राई करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP