आशा को बहुत ज्यादा पिंपल्स की समस्या थी। ऐसा उसके ऑयली स्किन के कारण था। अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए वो हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर चुकी थी लेकिन उसे कुछ भी फायदा नहीं हुआ। एक दिन उसने अपनी भतीजी के प्रोडक्ट्स यूज़ किए। (दरअसल उसकी भतीजी एक साल की थी और उसकी मम्मी उसके लिए बेबी प्रोडक्ट्स यूज़ करती थी।) उसे एक दिन में फायदा दिखने लगा। एक सप्ताह में ही उसके पिपंल्स ठीक होने लगे। उस दिन से आशा अपने चेहरे पर बेबी प्रोडक्ट्स ही यूज़ करती है और उस दिन से उसे पिंपल्स की समस्या नहीं हुई है।
अगर आपको भी ऑयली स्किन की समस्या है और पिंपल्स काफी परेशान कर रहे हैं तो बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इसी तरह ड्राय स्किन वाले किसी भी तरह का लोशन इस्तेमाल करने के बजाय बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर, दमकती हुई बेदाग स्किन पा सकते हैं। इसके अलावा बेबी प्रोडक्ट बालों से जुड़ी समस्या भी ठीक करते हैं। अगर आपको मालूम नहीं है कि आप कौन-कौन बेबी प्रोडक्ट्स अपने लिए इस्तेमाल कर सकती हैं तो यहां रहे उसके लिस्ट।
बेबी पाउडर
बेबी प्रोडक्ट्स में सबसे पहला प्रोडक्ट जो आता है वो है- बेबी पाउडर।
अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए किसी भी तरह के पाउडर का इस्तेमाल करने के बजाय बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें। स्किन को सॉफ्ट बनाने के अलावा बेबी पाउडर बालों का चिपचिपापन भी दूर करता है। बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए बालों के रूट्स पर बेबी पाउडर छिड़कें और कंघी करें। यह तुरंत ही आपके बालों से चिपचिपेपन को दूर कर देगा और फ्रेश लुक देगा।
बेबी ऑयल
वैसे तो बेबी ऑयल ड्राय स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए बेस्ट माना जाता है। लेकिन ये काले होंठों को सुंदर और सॉप्ट बनाने के लिए ज्यादा यूज़ किए जाते हैं। सुबह को घर से निकलते वक्त होंठों पर से भीगे ब्रश की मदद से डेड स्किन हटा दीजिए फिर उन पर बेबी ऑयल लगा लें। इससे होंठ दिन भर गुलाबी और सॉफ्ट बने रहेंगे। रात को भी होंठों पर बेबी ऑयल लगाकर सोएं।
इसके अलावा स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए भी इस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है।
बेबी वाइप्स
पसीना पोंछने के लिए किसी तरह के टिश्यू पेपर या नैपकीन का इस्तेमाल करने के बजाय बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें। ये वाइप्स बहुत ही सॉफ्ट होते हैं इसलिए जब आप इनसे अपना पसीना पोंछती हैं तो इससे स्किन की सारी गंदगी भी साफ हो जाती है और रैशेज़ की भी समस्या नहीं होती।
Read More: इससे पहले की सर्दियां हो जाए खत्म, ट्राय कर लें प्रियंका के ये फैशन टिप्स
डायपर रैश क्रीम
अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव है तो किसी भी तरह की स्किन ट्रीटमेंट लेने के बजाय डायपर रैश क्रीम का इस्तेमाल करें। ये स्किन पर होने वाली रैशेज की समस्या को ठीकर करे देता है।
बेबी शैम्पू
बालों के झड़ने की समस्या हो या रुसी की समस्या... बालों से जुड़ी हर तरह की समस्या को आप बेबी शेम्पू से ठीक कर सकती हैं। बेबी शेम्पू से बाल धोने से ना बालों के झड़ने की समस्या होती हैं और ना ही बालों में रुसी की समस्या होती है।
तो आज से रोज इन बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन का ख्याल रखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों