चेहरे पर डार्क स्पॉट्स होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसा कई बार बीमारी की वजह से होता है , तो कई बार स्किन का ध्यान नहीं रखने पर होता है। जाहिर है डार्क स्पॉट्स की वजह से चेहरा भद्दा नजर आता है। ऐसे में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं, जो आपको बाजार में मिल जाएंगे और इनका उपयोग करके आप कुछ हद तक चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करने में भी कामयाब हो जाएंगी मगर हो सकता है कि यह सभी प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को बहुत फायदा न पहुंचाएं और सेफ भी न हो।
ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों के प्रयोग से आप चेहरे के दाग धब्बों को कम कर सकती हैं। इस बारे में हमारी बातचीत कॉसमेटोलॉजिस्ट, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट एवं जुवेना हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ मेधा सिंह से हुई है। वह कहती हैं, 'त्वचा में मेलेनिन प्रोडक्शन की वजह से डार्क स्पॉट्स बनना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपको आयुर्वेद में बताए गए कुछ घरेलू नुस्खों से इन डार्क स्पॉट्स का इलाज करना चाहिए।'
टी-ट्री ऑयल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 3 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल
विधि
1 छोटा चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को दाग-धब्बों पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें। यदि अप नियमित दिन में दो बार इस नुस्खे को अपनाएंगी तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
त्वचा के लिए टी-ट्री ऑयल के फायदे- टी-ट्री ऑयल इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल होता है। त्वचा पर इसका प्रयोग करने से मुंहासे निकलने की समस्या कम हो जाती है।
छाछ
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच छाछ
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
आप चाहें तो केवल एक कप सिंपल और प्लेन छाछ से अपने चेहरे को वॉश कर सकती हैं। यह काम नियमित सुबह के वक्त करें। ऐसा करने से आपके चेहरे से निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल कम हो जाएगा। इतना ही नहीं, आपकी त्वचा में भी इस प्रयोग से निखार आएगा और दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे। इसके अलावा आप छाछ में नींबू का रस मिक्स करके उससे भी चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम कर सकती हैं।
त्वचा के लिए छाछ के फायदे- छाछ में एक्सफोलिएटिंग पावर होती है, साथ ही यह त्वचा का ब्लीच भी करता है। इतना ही नहीं, नियमित प्रयोग से आपके चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है।
संतरे का छिलका
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
एलोवेरा जेल में आप संतरे के छिलके के पाउडर को मिक्स करें और चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें। 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद आपको चेहरे को वॉश कर लेना चाहिए। आप नियमित इस नुस्खे को अपना सकती हैं।
त्वचा के लिए संतरे के छिलके के फायदे- संतरा विटामिन-सी का सबसे अच्छा सोर्स होता है। इसके छिलके में भी विटामिन-सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इससे भी चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों