Face Cleanup: चेहरे का निखार रखना है बरकरार तो क्लीनअप कराने के बाद न करें ये गलतियां

जब भी हम कोई ट्रीटमेंट अपने फेस पर कराते हैं तो उसके बाद कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, ताकि स्किन खराब न हो।

mistakes after face cleanup tips

Skin Care Tips: स्किन का ग्लो बरकरार रहे इसके लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कई बार घरेलू तरीके ट्राई करते हैं तो किसी के द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका फायदा भी तभी तक होता है जब आप इसकी सही जानकारी लेकर इन्हें इस्तेमाल करती हैं। वरना आप इसे कितना भी चेहरे पर इस्तेमाल करें ग्लो नहीं आता है। क्लीअप कराने के बाद भी आपको कुछ खास चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वरना स्किन का निखार खराब हो जाएगा। चलिए जानते हैं इन जरूरी बातों के बारे में।

क्लीनअप कराने के बाद चेहरे को पानी ज्यादा साफ न करें (Benefits Of Washing Face With Water)

Wash Face

जब भी आप पार्लर से क्लीनअप कराती हैं तो उसके बाद फेस थोड़ा सा चिपचिपा लगता है। लेकिन ये सारी चीजें इसलिए लगती हैं क्योंकि आपके फेस पर अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया होता है। इसलिए कोशिश करें की करीब 6-7 घंटे तक अपने चेहरे को पानी से कम साफ करें। क्योंकि अगर आप ज्यादा पानी का इस्तेमाल करेंगी तो स्किन का नेचुरल ऑयल कम हो जाएगा। स्किन ड्राइनेस की वजह से इरिटेशन होने लगेगी, जिसकी वजह से चेहरे पर रेडनेस नजर आएगी। इसलिए पानी के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए।

हैवी मेकअप न करें (Easy Tips To Create Makeup Look)

Heavy makeup look

कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाने की जल्दी होती है। इसकी वजह से हमारे पास समय कम होता है तो हम क्लीनअप भी एक ही दिन कराते हैं और रात में फेस पर मेकअप (डी-टैन क्लीनअप) अप्लाई करके पार्टी में चले जाते हैं। लेकिन ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन के पोर्स ब्रेकआउट हो जाएंगे। क्योंकि क्लीनअप के बाद स्किन सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में जब आप इसमें ज्यादा मेकअप करेंगी तो इसे काफी नुकसान पहुंचेगा। इसलिए कोशिश करें कि एक दिन या फिर कुछ हफ्ते पहले आप क्लीनअप कराएं ताकि स्किन को रेस्ट मिल सके।

इसे भी पढ़ें: पार्लर जैसा निखार पाने के लिए घर पर 10 मिनट में फेस क्‍लीनअप करें

फेस को बार-बार न छूएं (How To Stop Touching Your Face)

Touching face

ऐसा अक्सर होता है कि जब हम किसी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो सबसे ज्यादा हाथ फेस पर ही जाते हैं। कभी हम अपनी आंखों को छूते हैं तो कभी पूरे फेस (फेस क्लीनअप) पर हाथ लगाते हैं। लेकिन क्लीनअप कराने के बाद कोशिश करें की हाथों को कम अपने फेस पर जाने दें। इससे स्किन पर बैक्टीरिया लग जाते हैं जो स्किन इंफेक्शन का कारण बनते हैं। ऐसे में आपको अपने हाथों को साफ रखना है उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें: फेशियल क्लीन अप की इस विधि को अपनाएं और जगमगाता हुआ चेहरा पाएं

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो क्लीनअप के बाद आपकी स्किन का निखार दोगुना हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP