चेहरे पर इस्तेमाल कर रही हैं चावल के आटे का फेस पैक तो ना करें ये चार गलतियां

चावल के आटे का फेस पैक स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप इसे अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।
rice flour for skin

दमकती स्किन पाने के लिए उसकी अतिरिक्त केयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में अक्सर हम सभी कुछ होममेड फेस पैक्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। अमूमन घर पर फेस पैक तैयार करते समय उसमें चावल के आटे का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। यह ना केवल स्किन को एक्सफोलिएट करके उसे स्मूथ और ब्राइटन बनाता है, बल्कि इससे डार्क स्पॉट्स को कम करने और ओवर ऑल स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

इतना ही नहीं, चावल का आटा स्किन से अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब कर सकता है, जिससे आपकी स्किन चिपचिपी या ग्रीसी नजर नहीं आती है। साथ ही साथ, यह स्किन को सूदिंग अहसास करवाता है। चावल के आटे के फेस पैक के ढेर सारे स्किन बेनिफिट्स हैं, लेकिन जब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं।

चावल का फेस पैक लगाते समय इन गलतियों से बचें

स्किन टाइप को नजरअंदाज करना

rice face pack mistakes

यूं तो चावल के आटे का फेस पैक स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन यह हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल नहीं हो सकता है। कुछ स्किन टाइप के लिए रूखा हो सकता है। इसलिए, अगर आप अपनी स्किन टाइप को इग्नोर करके इसे इस्तेमाल करती हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी या संवेदनशील है, तो इसके इस्तेमाल से रूखापन या जलन की समस्या बढ़ सकती है। अगर आप फिर भी इसे इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो इसके साथ किसी हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट को मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें: चावल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा को होंगे ये फायदे, जानें तरीका

बहुत ज़्यादा चावल का आटा मिलाना

जब आप चावल के आटे का फेस पैक बना रही हैं तो आपको उसकी मात्रा का भी ध्यान रखना चाहिए। जब आप बहुत अधिक मात्रा में आटे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पैक बहुत ज़्यादा खुरदरा हो सकता है, जिससे आपको स्किन में जलन या रूखेपन की शिकायत हो सकती है। इसलिए आप सीमित मात्रा में ही इसे इस्तेमाल करें।

पैच टेस्ट ना करना

things to do before applying rice face pack

जब भी आप अपनी स्किन पर किसी भी नई चीज को अप्लाई करती हैं तो एक बार पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी होता है। अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। आमतौर पर, चावल के आटे से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन फिर भी आपको एक बार पैच टेस्ट करना ज़रूरी है कि आपको इससे किसी तरह की स्किन एलर्जी या सेंसेटिविटी की शिकायत तो नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें: चावल के आटे के फेस पैक से कई समस्याओं से मिलेगी राहत

पैक को बहुत देर तक लगाए रखना

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वे चावल के आटे के फेस पैक को लंबे समय तक लगा रहने देंगे तो इससे उन्हें अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता है। अगर आप चावल के आटे से बने पैक को अपने चेहरे बहुत देर तक लगा रहने देते हैं तो इससे आपकी स्किन और भी ज्यादा शुष्क हो सकती है। इतना ही नहीं, इससे आपको स्किन में जलन की शिकायत भी हो सकती है। इसलिए, आप चावल के आटे के फेस पैक को बस लगभग 10-15 मिनट तक ही स्किन पर लगाएं और फिर उसके बाद इसे क्लीन कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP