Dry Skin Tips: ड्राई स्किन पर गलती से भी नहीं लगाएं ये 4 चीजें, त्वचा हो सकती है खराब

Do not use things on dry skin: यदि आपकी भी स्किन ड्राई है तो आपको स्किन केयर करते समय बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनको फेस पर अप्लाई करने से बचना चाहिए। अन्यथा आपका चेहरा खराब हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं ड्राई स्किन पर क्या नहीं लगाना चाहिए।
dry skin care tips

हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। उसी के अनुसार हमें चीजें अप्लाई करनी चाहिए। अन्यथा हमारी स्किन खराब होने लगती है। खासकर जिस जगह की स्किन ज्यादा सेंसेटिव होती है वहां सबसे पहले असर नजर आता है। जिसमें फेस सबसे महत्वपूर्ण होता है। हमारी चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती है। ऐसे में कुछ भी गलत प्रोडक्ट्स या घरेलू चीज लगाने के बाद तुरंत उसका असर भी दिखने लगता है। अगर वो चीज आपकी स्किन पर नहीं ठीक हैं तो आपके फेस पर दाने, पिंपल्स और पिगमेंटेशन या एलर्जी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में फेस पर कुछ भी लगाने से पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है।

आपने सुना होगा किसी की स्किन ड्राई तो किसी की ऑयली टाइप और किसी का स्किन टोन कॉम्बिनेशन होता है। मार्केट में भी इसी के अकॉर्डिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं। अपने स्किन टाइप को समझना स्किन केयर का पहला और सबसे जरूरी कदम है, ताकि आप सही प्रोडक्ट्स चुन सकें और अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाया जा सके। ऐसे में आज हम आपको ड्राई स्किन पर हमें किन चीजों को अप्लाई नहीं करना चाहिए। इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने विस्तार से बताया है। आइए जान लेते हैं कौन-सी चीजें हैं जिनको ड्राई फेस पर गलती से भी नहीं लगाना चाहिए।

खट्टा दही

curd

जिन लोगों की चेहरे की स्किन ड्राई होती है उनको खट्टा दही गलती से भी अप्लाई नहीं करना चाहिए। खट्टा दही में नेचुरल एसिडिक गुण पाए जाते हैं। ऐसे में यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद नहीं रहते हैं। खट्टा दही आपके स्किन पर मौजूद थोड़ी बहुत नमी को भी सोख लेता है और इसके बाद आपकी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है।

मसूर दाल

masoor dal

कुछ लोग मसूर दाल में कुछ चीजें मिक्स करके उसका फेस मास्क बना लेते हैं। ऐसे में ड्राई स्किन के लिए मसूर दाल का फेस मास्क अच्छा नहीं होता है। यह ऑइली स्किन के लिए बेस्ट रहता है क्यूंकि मसूर दाल हमारी त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में मदद करती है। नेचुरल एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि फेस की ड्राईनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं।

हार्श स्क्रब न करें यूज

skin care tips

ड्राई स्किन पर वैसे तो आप स्क्रब करने से ज्यादा बचें। अगर करने की जरूरत पड़ भी रही है तो कभी भी हार्श और खुरदरे स्क्रब का इस्तेमाल फेस पर गलती से भी नहीं करें। यह आपकी ड्राई स्किन को और भी ज्यादा खराब कर देगा। जिससे आपकी स्किन पर त्वचा में रेडनेस, ड्राईनेस और खुजली जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

नींबू डायरेक्ट अप्लाई न करें

lemon

कुछ लोगों अपने फेस पर डायरेक्ट नींबू का छिलका रगड़ने लगते हैं। ऐसे में ड्राई स्किन वालों को इस चीज से बचना चाहिए। ड्राई स्किन पर नींबू लगाने से आपकी स्किन और भी ज्यादा सूखी हो जाती है। विटामिन-सी युक्त सभी फल आपकी स्किन पर ड्राईनेस को बढ़ा देते हैं। इनमें मौजूद नेचुरल एसिडिक गुण डेड स्किन सेल्स को तो हटा देते हैं, लेकिन त्वचा की नेचुरल नमी इससे खत्म होने लगती है। इसके बजाय आप स्किन को ग्लो करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

ये भी पढ़ें: ड्राई स्किन पर कभी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए ये होममेड स्क्रब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ड्राई स्किन को ग्लोइंग कैसे बनाएं?

    ड्राई स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन पर रोजाना मॉइश्चराइजर लगाएं, एक्सफोलिएशन करें। 
  • रात को सोने से पहले dry skin पर क्या लगाना चाहिए?

    रात को सोने से पहले स्किन पर आप नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगा सकती हैं।