आपने सुना होगा कि गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लगाना त्वचा के लिए कितना जरूरी होता है मगर, बहुत कम महिलाएं इस बारे में जानती हैं कि जितना जरूरी गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लगाना है उतना ही जरूरी सर्दियों के मौसम में भी है। माना कि गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में कम धूप निकलती है मगर, एक स्टडी के मुताबिक कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण भी स्किन में टैनिंग होती है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन क्यों लगानी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत
आपको बता दें कि मौसम कोई भी हो मगर सनस्क्रीन नहीं लगाएंगी तो आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है इसलिए एक्सपर्ट भी इसे सर्दियों में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 2 दिन में फटी एड़ियों से ऐसे पाएं छुटकारा
डर्मेटोलॉजिस्ट अमित बांगिया कहते हैं, ‘स्किन की सुरक्षा करने वाली सनस्क्रीन क्रीम आपको पूरे साल लगानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'सनस्क्रीन उन सभी जगहों पर लगाएं जो धूप में एक्सपोज होते हों। अगर आपने भारी-भरकम गरम कपड़े पहने हुए हैं तो आपको सिर्फ चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।' इसके साथ ही डॉ लिपनर ने ये भी कहा कि जिस तरह गर्मियों में एक बार नहीं बल्कि बार-बार सनस्क्रीन लगाते हैं, ठीक उसी तरह सर्दियों में भी हर 2 घंटे में ये क्रीम लगाएं।’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।