महिलाएं उम्र के किसी भी पड़ाव पर पहुंच जाएं, अगर उन्हें कोई आंटी कह देता है तो उन्हें बुरा लग जाता है। हालांकि, बढ़ती उम्र में कोई उन्हें अंटी बोले तो बेशक वो कोई प्रतिक्रिया न दें, मगर कोई नहीं चाहता कि लोग उन्हें बूढ़ा समझें। खासतौर पर महिलाएं हमेशा ही अपने उम्र से छोटा दिखना चाहती हैं। वैसे तो आजकल के आधुनिक जमाने में आपको बाजार में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट्स और उत्पाद मिल जाएंगे, जो एंटी एजिंग होने का दावा करते हैं। मगर इनके कुद साइड इफेक्ट्स भी हैं। ऐसे में घर पर ही कुछ आसान नुस्खों को अपनाकर आप उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में हो रहे बदलावों पर थोड़ी बहुत लगाम कस सकती हैं। ऐसे ही एक बहुत ही आसान नुस्खे के बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग बताती हैं। वह कहती हैं, "एक चुटकी बेकिंग पाउडर को नहाने के पानी में डालें और नहा लें। आपको रोज यह काम करना है। इससे आपको इतने अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे कि आपको यकीन नहीं होगा।"
पूनम जी बताती हैं, "बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा, दोनों में अंतर होता है। अक्सर महिलाएं इस पर गौर नहीं करती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आपको बेकिंग सोडा का ही इस्तेमाल करना है और केवल चुटकीभर बेकिंग सोडा नहाने के पानी में डालना है।"
एक बाल्टि पानी में 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें। अगर नहाने में 2 बाल्टी पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको 2 चुटकी बेकिंग सोडा डालना चाहिए। वहीं आप अगर बाथ टब में नहाती हैं तो 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डाल सकती हैं। इसके बाद आप इस पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए करें।
दिन एक बार बेकिंग सोडा वाले पान से नहाया जा सकता है । मगर आपकी स्किन में ज्यादा टैनिंग, सूजन और डैड स्किन की समस्या है, तो आप 2 बार भी बेकिंग सोडा वाले पानी से नहा सकती हैं।
पुनम बताती हैं, "उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में बहुत सरे हारमोनल बदलाव भी होते हैं। इस कारण हमारे शरीर में भी बहुत सारे बदलाव होते हैं और शरीर में सूजन आने लग जाती है। सूजन के कारण त्वचा में रिंकल्स आते हैं और ढीलापन भी आना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं, कई बार हमारे शरीर की त्वचा लटकने लग जाती है। ऐसे में आप अगर रोजाना बेकिंग सोडा वाले पानी से नहाती हैं, तो स्किन में जो भी इंफ्लेमेशन है, वो कंट्रोल रहेगी।"
उम्र के बढ़ने के साथ त्वचा में टैनिंग की समस्या भी बढ़ने लगती है। दरअसल, त्वचा कोलेजन कम और मेलेनिन ज्यादा बनाती है, इसलिए रोज बेकिंग सोडा के पानी से नहाने पर टैनिंग की समस्या कम होती हैं। क्योंकी बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा की टैनिंग को कम करने में मददगार होती हैं।
त्वचा में किसी भी प्रकार की स्वेलिंग है, तो आपको बेकिंग सोडा के पानी से नहाने में आराम मिल सकता है। पूनम जी कहती हैं, "आपकी त्वचा में स्वेलिंग होने से कसाव कम होता है और रिंकल्स जल्दी आते हैं। इसलिए न तो स्वेलिंग बढ़ताने वाला आहार लेना चाहिए और न ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी ऐसे इस्तेमाल करें जो स्वेलिंग कम करें। नहाने के पानी में बेकिंग सोडा डालने से इंफ्लेमेशन कम होती है।"
त्वचा पर डेड स्किन का इकट्ठा होना भी एक समस्या है। यह भी आपको एजिंग की ओर ले जाता है। बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर होता है। इसलिए आप इसे पानी में डालकर नहाती हैं, तो आपको इससे डेड स्किन को रिमूव करने में आसानी होती है।
स्किन पोर्स के बड़े होने से भी त्वचा में ढीलापन आता है। ऐसे में अगर आप बेकिंग सोडा वाले पानी से रोज नहाती हैं, तो आपके पोर्स छोटे होंगे और त्वचा में कसाव आएगा। पूनम जी कहती हैं, "कभी भी गर्म पानी में बेकिंग सोडा डालकर नहीं नहाना चाहिए क्योंकि इससे बेकिंग सोडा की पावर कम हो जाती है। इसकी जगह आप नॉर्मल या थोड़े ठंडे पानी में बेकिंग सोडा डालकर नहा सकती हैं।"
नोट- इस लेख में एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टिप्स से हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि आपकी एजिंग की समस्या पूरी तरह से रुक जाएगी। मगर आपको इससे फायदा जरूर होगा। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप बेकिंग सोड वाले पानी से नहाने के बाद अच्छी तरह से त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर करें।
ब्यूटी से जुड़ें और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।