अमोनिया फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करने से मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

अगर आप अपने बालों को नुकसान पहुंचाए बिना हेयर कलर करना चाहती हैं तो आपको अमोनिया फ्री हेयर कलर का ऑप्शन चुनना चाहिए। 

ammonia free shampoo hair care

हेयर कलर करना इन दिनों काफी ट्रेंड में है। हेयर कलर के जरिए बालों को कई शेड्स दिए जा सकते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि बार-बार हेयर कलर करवाना आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। कुछ लोगों को हेयर कलर करवाने के बाद बालों में इरिटेशन, खुजली यहां तक कि हेयर फॉल की समस्या का करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी ऐसे ऑप्शन को चुनें, जिसमें आप बालों को कलर भी करवा सकें और वह डैमेज भी ना हों। इसका सबसे अच्छा तरीका है अमोनिया फ्री हेयर कलर को बालों में अप्लाई करना।

आपने कई हेयर कलर के बॉक्स पर अमोनिया फ्री लिखा देखा होगा। इस तरह के हेयर कलर बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमोनिया फ्री हेयर कलर क्या होते हैं और वह आपके बालों के लिए किस प्रकार लाभदायक है। अगर नहीं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अमोनिया फ्री हेयर कलर और उससे बालों को होने वाले कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं-

अमोनिया फ्री हेयर कलर क्या हैं?

ammonia hair  shampoo

अमोनिया फ्री हेयर कलर जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, ऐसे हेयर कलर हैं, जो अमोनिया से मुक्त होते हैं। हालांकि, इसमें अन्य रसायन होते हैं जो आपके बालों को कलर करने में मदद करते हैं। इन हेयर कलर्स की खासियत यह होती है कि इनमें emollient oils और अन्य अवयव होते हैं ताकि हेयर क्यूटिकल्स बालों को कलर करने की प्रक्रिया के दौरान नमी या प्रोटीन न खोएं। इन बालों के रंगों में मौजूद केमिकल्स बालों पर काफी कोमल होते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं। अमोनिया फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करके आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके बाल खराब न हों और इस तरह आप बिना किसी डर के इन्हें कलर कर सकें।

इसे भी पढ़ें:हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब

स्कैल्प इचिनेस से मिलता है छुटकारा

ammonia shampoo for hair

आपने नोटिस किया होगा कि कभी-कभी हेयर कलर करवाने के कारण स्कैल्प में इचिनेस होती है। दरअसल, अमोनिया के अणु आपके स्कैल्प में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे स्कैल्प में खुजली या जलन हो सकती है। कई महिलाओं को अमोनिया बेस्ट हेयर कलर का इस्तेमाल करने से कई नेगेटिव इफेक्ट झेलने पड़े। लेकिन अगर आप अमोनिया फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको स्कैल्प इचिनेस व अन्य कई हेयर प्रॉब्लम्स से मुक्ति मिलती है।

मिलते हैं हेल्दी हेयर

how to apply ammonia shampoo for hair

अमोनिया फ्री हेयर कलर आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। दरअसल, अमोनिया बालों के पीएच संतुलन को बिगाड़ देता है और बालों में नमी और प्रोटीन की कमी भी करता है। इसलिए, यदि आप कलर करने के बाद भी अपने बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में अमोनिया फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों पर हार्श नहीं होते हैं, जिससे आप बेफ्रिक होकर हेयर्स को कलर करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ड्राई बालों के लिए ये केराटिन शैम्पू हो सकते हैं सबसे बेस्ट


नहीं आती तेज स्मेल

अमोनिया युक्त हेयर कलर करवाने का एक नुकसान यह भी होता है, कि जब आप इससे अपने बालों को कलर करते हैं तो इससे तेज गंध आती है। यह आपकी आंखों में जलन पैदा कर सकता है और आपके लिए सांस लेना मुश्किल कर सकता है। लेकिन अमोनिया फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करने से यह समस्या नहीं होती। इन हेयर प्रोडक्ट में तीखी गंध नहीं होती है, जिससे आप बिना किसी स्मेल या परेशानी के बालों को आसानी से कलर करवा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP