बालों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं अम्मा के ये देसी नुस्खे

अगर आप बालों के डैंड्रफ से परेशान हैं, तो बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय दादी अम्मा के देसी नुस्खे अपनाएं। यह नुस्खे बालों को न सिर्फ सिल्की बनाएंगे, बल्कि झड़ना भी कम करेंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं। 

 
hair dandruff home remedies

सर्दियों का मौसम आ गया है, ऐसे में जरूरी है कि हम अपने खान-पान, स्किन केयर या बालों की देखभाल में बदलाव करें। हालांकि, मौसम कोई भी हो मगर बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो हमेशा हमारे साथ रहती हैं जैसे- बालों का झड़ना या डैंड्रफ होना आदि।

रूसी की समस्या सर्दियों में ज्यादा देखने को मिलती है, इसलिए हम डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर कई बार इन प्रोडक्ट्स की वजह से बाल और ज्यादा रूखे हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल और ज्यादा झड़ने लग जाते हैं।

इसलिए जरूरी है कि घरेलू चीजों या फिर घरेलू प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें। वरना बालों पर तरह-तरह से एक्सपेरिमेंट करने की वजह से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। इसलिए हम आपको पुराने और देसी अम्मा के नुस्खे बना रहे हैं, जिनकी मदद से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अम्मा का देसी नुस्खा नंबर 1

Can lemon remove dandruff

सामग्री

  • अदरक- 1 इंच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच

विधि

  • यह नुस्खा काफी मददगार है।
  • इसके लिए अदरक को कद्दूकस करें।
  • फिर छन्नी की मदद से अदरक का जूसनिकाल लें।
  • दूसरे बाउल में 2 चम्मच अदरक का जूस और नारियल का तेल डालें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और फिर रूई की मदद से इस्तेमाल करें।

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अम्मा का देसी नुस्खा नंबर 2

Can lemon remove dandruff in hindi

सामग्री

  • नारियल का तेल- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

विधि

  • सभी सामग्रियों को तैयार करें।
  • फिर एक बाउल में नींबू का रस, नारियल का तेलऔर एलोवेरा जेल डालें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और रूई की मदद से बालों पर लगाएं।

प्याज का पैक लगाएं

How to remove dandurff in hindi

पुराने जमाने में ज्यादातर लोग अपने बालों पर प्याज का पैक लगाया करते थे। इससे न सिर्फ बालों की समस्याओं से छुटकारामिलता है, बल्कि बाल लंबे भी होते हैं। प्याज आपके बालों से रूसी को छूमंतर करने से लेकर सफेद बालों को दूर करने का तोड़ है। आप हफ्ते में 2-3 बार प्याज का इस्तेमाल कर अपने बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए इसे इस्तेमाल करना का तरीका जानें-

सामग्री

  • प्याज- 1
  • नींबू का रस- 2 चम्मच

विधि

  • प्याज को छीलकर उसका पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट में 2 चम्‍मच नींबू का रस डालें और फिर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें।
  • फिर 1 घंटा रखने के बाद बालों को धो लें।

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

  • सर्दियों में गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बालों को दूर रखें क्योंकि इससे गर्म पानी से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाएगी।
  • किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें और अपनी कॉम्ब भी किसी को न दें।
  • सर्दियों के दौरान स्कैल्प काफी ड्राई रहता है इसलिए स्कैल्प को समय-समय पर साफ करते रहें।

स्कैल्प की हाइजीन का ऐसे रखें ध्यान

Dandruff home remedies

अम्मा के नुस्खों को अपनाने के बाद आप स्कैल्प के हाइजीन का ध्यान रखें। स्कैल्प को गंदगी से बचाएं, समय-समय पर बालों में तेल लगाएं और शैम्पू करें। ऐसा करने से आपको कभी भी डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहेगी।

नोट-आर्टिकल में बताया गया यह नुस्खा निजी अनुभव पर आधारित है। बालों में किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP