अनंत अंबानी की फ्रेंड और अंबानी परिवार की रुमर्ड छोटी बहु राधिका मर्चेंट को नो-मेकअप लुक देते हुए देखा गया और वह इस लुक में सच में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। राधिका दिखने में बेहद ही खूबसूरत है और इस बात का प्रमाण यह फोटोज हैं।
जी हां भारत के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के काफी करीब हैं और अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शन में नजर आती रही हैं। उनकी नो लुक फोटोज पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इस फोटो में, हम उन्हें व्हाइट दुपट्टे के साथ मिंट ब्लू कुर्ते में देख सकते हैं। उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ है और ऑर्रेंज कलर के क्लच के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया है।
इसे जरूर पढ़ें: See Pictures: नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की फैमिली के बारे में जानें
वैसे, यह पहली बार नहीं है कि जब राधिका को 'नो मेकअप' अवतार में देखा गया। इससे पहले भी राधिका कई बार बिना मेकअप के स्पॉट की गई थी। यहां ऐसे की कुछ उदाहरण दिए गए है।राधिका मर्चेंट के इन 4 लेहंगा डिजाइंस से लें टिप्स
इस फोटो में, आप राधिका को रेड-पिंक कलर के सूट पहने और मेहंदी के साथ फ्लॉन्ट हुए देख सकते हैं। सिर्फ उनकी मेहंदी ही सुंदर नहीं है, बल्कि हमारी आंखे भी उनके नो मेकअप लुक से हट नहीं रही हैं, जो यह साबित करता है कि वह नेचुरल सुंदर है।
राधिका कुछ दिनों पहले बाली में अपनी छुट्टियां बिता रही थीं। हालांकि राधिका ने सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन एक पापराज़ी पेज ने उनके बिना किसी मेकअप अवतार की फोटो पोस्ट कीं। खबरों के अनुसार, वह अपनी बहन की बैचलर पार्टी का जश्न मना रही थी।
यह अभी तक का एक और उदाहरण है, जहां वह बिना मेकअप के लुक में नजर आईं। उसने एक चिक व्हाइट शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने ब्लैक चिनो और व्हाइट लोफर्स के साथ पेयर किया था।राधिका मर्चेंट ने आकाश-श्लोका की शादी में ईशा अंबानी का पहना था नेकलेस
जो लोग राधिका के बारे में नहीं जानते हैं, हम उनको बता देते है कि राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा पूरा करने से पहले मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और ई कोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है।
वैसे हमें राधिका का यह सिंपल और नो मेकअप लुक बहुत पसंद है! इस बारे में अपने विचार हमारे साथ शेयर करें और ऐसे और अधिक आर्टिकल के लिए HerZindagi के साथ जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों