मेकअप में ब्राउन आईलाइनर को कुछ इस तरह करें शामिल

अगर आप अपने आईमेकअप को एक ब्यूटीफुल ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ब्राउन आईलाइनर को मेकअप का हिस्सा बनाएं। 

amazing ways to wear brown eyeliner tips

वो जमाने लद गए, जब महिलाएं आईमेकअप के लिए सिर्फ ब्लैक लाइनर का ही सहारा लेती थीं। इन दिनों आंखों को एक कलरफुल व डिफरेंट लुक देने के लिए कलरफुल आईलाइनर को काफी पसंद किया जाता है। इनकी खासियत यह होती है कि यह आंखों को एकदम यूनिक लुक देते हैं। इसके अलावा अगर आप फुल आई मेकअप नहीं करना चाहतीं तो भी कलरफुल आईलाइनर को अप्लाई करने के बाद आईज में किसी तरह की कमी नजर नहीं आती। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के लाइनर्स मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कलरफुल लाइनर में भी एक सोबर लुक क्रिएट करना चाहती हैं या फिर आप अपने लुक को लेकर बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल नहीं होना चाहतीं तो आप ब्राउन आईलाइनर को चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, आप ब्राउन आईलाइनर को एक नहीं, बल्कि कई तरह से अपने आई मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ब्राउन आईलाइनर को अप्लाई करके अलग-अलग लुक क्रिएट करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

चॉकलेट आईलुक

amazing ways to wear brown eyeliner inside

यह लुक देखने में काफी अच्छा लगता है और आप इसे डेली में भी कैरी कर सकती हैं। यह वास्तव में एक सॉफ्ट ब्राउन विंग्ड आईलाइनर लुक है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप अपर और लोअर आईलिड पर ब्राउन आईलाइनर को अप्लाई करें। इसे थोड़ा सा विंग्ड लुक देते हुए अप्लाई करें। इसके बाद स्मज एप्लीकेटर की मदद से आईलाइनर को हल्का सा स्मज करें। इससे आपको सॉफ्ट स्मज आईलुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:घर पर इस तरह से बनायें आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो


स्मोकी आईलाइनर लुक

अगर स्मोकी आईमेकअप की बात हो तो उसके लिए ब्राउन कलर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप सॉफ्ट स्मोकी आईमेकअप करना चाहती हैं तो आईलिड पर लाइट ब्राउन आईशैडो अप्लाई करें। इसके बाद आप ब्राउन आईलाइनर को अप्लाई करके उसे स्मज करें। यह एक बेहद ही ब्यूटीफुल लुक है, जो हर उम्र की महिला पर काफी अच्छा लगता है।

कैट आई लुक

amazing ways to wear brown eyeliner inside

ब्राउन आईलाइनर की मदद से अगर आप एक ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो कैट आई लुक में भी ब्राउन आईलाइनर को अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले आईलिड पर न्यूड कलर आईशैडो को अप्लाई करें। उसके बाद आप ब्राउन आईलाइनर की मदद से कैट स्टाइल में आईलाइनर को अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें:आईलाइनर से निखरेगी आंखों की खूबसूरती, अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान


ब्राउन विद ब्लैक आईलाइनर

अगर आप सिर्फ ब्राउन आईलाइनर को ही अप्लाई नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में आप ब्लैक आईलाइनर के साथ उसे अप्लाई करें। इस लुक को क्रिएट करने के लिए पहले आप आईलिड पर ब्राउन आईशैडो को अप्लाई करें। इसके बाद अपर आईलाइन पर ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें। वहीं लोअर लैश लाइन पर आप ब्राउन आईलाइनर को अप्लाई करें। इसके बाद आप उसे स्मज एप्लीकेटर की मदद से स्मज कर दें। इससे आपको एक बेहद ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।

हम आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने आईमेकअप में डिफरेंट लुक क्रिएट कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP