herzindagi
hair care with aloe vera in hindi

बालों के लिए एलोवेरा है बेहद फायदेमंद, डेंड्रफ हो सकता है कम

स्कैल्प में जमा डैंड्रफ आपके बालों को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है और इसका ट्रीटमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 12:39 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल खूबसूरत और घने नजर आए और इसके लिए हम आए दिन हेयर केयर रूटीन में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं आजकल हम और आप स्कैल्प में रूसी की समस्या को लेकर परेशान नजर आते हैं और इस कारण हमारे बालों को कई तरह के नुकसान भी होने लगते हैं। बता दें कि बालों में डैंड्रफ होने के भी कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सही समय रहते इलाज किया जाना बेहद जरूरी होता है ताकि स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक आपका हेयर लुक खूबसूरत नजर आए।

वहीं बालों के एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता हो और इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर बालों से डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदे और कैसे करें बालों में इस्तेमाल।

एलोवेरा है फायदेमंद 

  • बता दें कि एलोवेरा बालों में मौजूद रूखेपन को कम करने का काम करता है। 
  • साथ ही ये आपके बालों को डीप क्लीन कर स्कैल्प से डैंड्रफ का सफाया करने में मदद करता है।
  •  इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं और चाहे तो एलोवेरा में विटामिन-ई की कैप्सूल डाल सकती हैं। (ड्राई बालों के लिए केयर)

इसे भी पढ़ें : हेल्दी बालों के लिए आपको भी फॉलो करने चाहिए ये टिप्स

 aloevera for hair  care

पोषण देना भी है जरूरी

रात में सोने से पहले अगर एलोवेरा आप नारियल के तेल से स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक मसाज करें तो स्कैल्प और बालों में पोषण बना रहेगा और ड्राईनेस से भी बचा रहेगा। आप चाहे तो नारियल के तेल के साथ आप कपूर मिला सकती हैं। ध्यान रहे कि नारियल के तेल को आप केवल 2 से 3 घंटे तक ही लगाएं और इससे ज्यादा समय तक न लगा रहने दें।

 

प्याज का रस है बेहद फायदेमंद 

बता दें कि प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प से इन्फेक्शन को दूर करने में बेहद मददगार साबित होता है। आप चाहे तो एलोवेरा के साथ नारियल के तेल को मिला सकती हैं और बालों में लगा सकती हैं। प्याज के रस का इस्तेमाल आप बालों को धोने से 2 घंटे पहले करें। साथ ही इसे लंबे समय तक बालों में लगा न रहने दें। (हेयर ऑयलिंग से जुड़े मिथ्स)

 hair mask for dandruff removal

इसे भी पढ़ें : फ्रिजी बालों की इस तरह करें देखभाल

 

अन्य टिप्स 

  • शैम्पू के बाद बालों को कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार तक आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। 
  • बालों को धोने के लिए प्रोटीन वाले शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  • हफ्ते में कम से कम 2 बार तक धोये।

 

इसी के साथ अगर आपको एलोवेरा की मदद से बालों की देखभाल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।