जानें क्लींजिंग मिल्क क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद

अगर आप केमिकल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर परेशान हो गई हैं तो इस बार आपको चेहरे पर फेस वॉश की जगह आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-29, 13:27 IST
know about cleansing milk in hindi

त्वचा को साफ और हेल्दी रखने के लिए बाजार में न जाने कितने प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हर प्रोडक्ट की अलग खासियत होती है, लेकिन ये प्रोडक्ट्स स्किन के लिए कितने फायदेमंद और नुकसानदायक होते हैं, इस बात का पता बाद में चलता है।

आजकल क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल किया जाने लगा है। यह प्रोडक्ट स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह एक स्किन केयर प्रोडक्ट है। क्या आपने कभी इसका उपयोग किया है? अगर नहीं, तो क्लींजिंग मिल्क से जुड़ी सारी जानकारी जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ना होगा।

क्या होता है क्लींजिंग मिल्क?

what is cleansing milk ()क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है। यानी आप फेस वॉश की जगह क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। जब भी आपको अपना चेहरा साफ करना हो, इसका इस्तेमाल कर लें। रात को सोने से पहले और सुबह दोनों समय आप क्लींजिंग मिल्क से चेहरा धो सकती हैं।

कब करें क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल?

when to use cleansing milk

  • अगर आपकी स्किन रूखी है तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग मिल्क को शामिल करना चाहिए। इसके उपयोग से त्वचा का रूखापन कम हो जाता है।
  • क्या आप मेकअप रिमूव करने के लिए बाजार में मिलने वाले रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपके पास यह नहीं है तो मेकअप रिमूव करने के लिए भी आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए बगैर मेकअप को रिमूव करने में मदद करता है।
  • अगर आप केमिकल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो इस स्थिती में क्लींजिंग मिल्क काम आएगा। क्लींजिंग मिल्क में केमिकल की मात्रा कम होती है, जिसके कारण यह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

क्लींजिंग मिल्क और क्रीम में अंतर

क्लींजिंग मिल्क और क्रीम दोनों ही अलग-अलग प्रोडक्ट हैं। क्लींजिंग मिल्क का टेक्सचर मिल्की और पतला होता है। क्लींजिंग मिल्क तेल और इमोलियंट्स से बना होता है। वहीं, क्लींजिंग क्रीम थिक होती है। यह क्रीम हैवी वैक्स और ऑक्लूसिव ऑयल जैसे पेट्रोलियम, कोको बटर और जोजोबा ऑयल से बनाया जाता है। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:जानें त्वचा के लिए क्लींजिंग मिल्क के फायदे

क्लींजिंग मिल्क के फायदे

benefits of using cleansing milk

  • चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए आप क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी स्किन को बिना ड्राई किए बगैर एकदम साफ कर देता है।
  • सेंसेटिव स्किन के लिए भी क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि नॉर्मल से लेकर ड्राई तक, हर स्किन टाइप के लिए बना है।
  • ड्राई स्किन को हील करने, यानी मॉइश्चराइज रखने के लिए भी क्लींजिंग मिल्क का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग से त्वचा रूखी नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें:Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अपनी हथेली पर थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर अच्छे से रब करें।
  • माथे और ठोड़ी पर खास ध्यान दें। यह वह एरिया होता है, जो सबसे ज्यादा गंदा होता है।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से त्वचा को साफ कर लें।
  • लीजिए हो गया आपका चेहरा साफ।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP