एक्ने से लेकर पिंपल तक तव्चा की कई समस्याओं का समाधान है फिटकरी, जानें कैसे

फिटकरी का छोटा पत्थर हमारे लिए बहुत काम का हो सकता है, आज हम आपको इसके 6 यूज के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

 

 
how to use alum for skin tightening

फिटकरी का उपयोग घरों में कई चीजों के लिए होता है, भारतीय रसोई में अक्सर फिटकरी का टुकड़ा होता ही है। भले ही आप इसे एक पत्थर का टुकड़ा समझें, लेकिन फिटकरी हमारे रोजमर्रा के काम के लिए बहुत उपयोगी है। फिटकरी से हम अपने रोजाना के कई छोटे बड़े काम निपटा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको फिटकरी के 6 इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।

जख्म और चोट ठीक करने के लिए

फिटकरी का उपयोग पहले के समय में जब दवाई या मरहम नहीं होती थी, तो जख्म ठीक करने और खून रोकने के लिए फिटकरी को पीसकर उसके पाउडर को चोट लगी हुई जगह पर लगया जाता था। फिटकरी के पाउडर लगाने से जख्म से बहता हुआ खून बंद हो जाता है और एंटीसेप्टिक गुण चोट को जल्द ठीक करने में मदद करता है।

पसीने की बदबू से बचने के लिए

alum for skin pigmentation

बहुत से लोगों की शरीर से बहुत पसीना निकलता है और बदबू भी आती है, शरीर से बदबू आने की समस्या से यदि आप भी परेशान हैं, तो रोजाना नहाते वक्त बाल्टी के पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाएं और उस पानी से नहाएं। फिटकरी पानी से आपके शरीर से पसीने की बदबू नहीं आएगी।

ओरल प्रॉब्लम के लिए

मुंह की बदबू, छाले और हल्की दर्द झनझनाहट की समस्या के लिए भी फिटकरी का उपयोग कारगर हो सकता है। ओरल प्रॉब्लमकी समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी डालकर कुल्ला करने से कई तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : मशीन के पानी में मिलाएं यह एक चीज, धोते समय बिल्कुल रंग नहीं छोड़ेंगे कपड़े

ओपन पोर्स और टाइट स्किन ते लिए

दाढ़ी बनाने के बाद अक्सर रेजर से कट लग जाती है और रोजाना रेजर के इस्तेमाल से त्वचा ढीली पड़ जाती है। त्वचा को टाइट करने और ओपन पोर्स समेत कई तरह की समस्या के समाधान के लिए दाढ़ी बनाने के बाद त्वचा में फिटकरी रगड़ने से फायदेमंद हो सकता है।

पिम्पल्स और एक्ने प्रॉब्लम के लिए

alum for oral health

पिम्पल्स और एक्ने से जुड़ी कई तरह की समस्या के लिए फिटकरी का उपयोग लाभकारी हो सकता है। फिटकरी के पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर त्वचा में लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या से राहत पा सकते हैं।

ऑयली स्किन और झुर्रियों के लिए

ऑयली स्किन और झुर्रियों से परेशान हैं, तो शहद और फिटकरी पाउडर को मिलाकर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें : Astro Beliefs: घर में फिटकरी के पानी से करें ये छोटे-छोटे काम, होगा लाभ

नोट- बहुत से लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है साथ ही, बहुत लोगों को फिटकरी सूट नहीं करता है। ऐसे में चेहरे पर फिटकरी का उपयोग करने से चेहरे पर रैशेज और दाने हो सकते हैं। इसलिए फिटकरी का डायरेक्ट इस्तेमाल करने से पहले हाथ में लगाकर देखें, यदि हाथ पर रैशेज या दाग धब्बे नहीं होते हैं, तो ही आप इसका उपयोग चेहरे पर करें। बताए गए उपयोग पर्सनल एक्सपीरियंस पर आधारित है, जरूरी नहीं है यह सभी के ऊपर एक समान असर करे, कई बार कई लोगों पर फिटकरी असर नहीं करती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP