सर्दियों के मौसम में कैसे करें बालों को वॉश कि निकल जाए 'नारियल का तेल'

सर्दियों के मौसम में साधारण शैंपू वॉश से बालों से नहीं निकल पाता है नारियल का तेल तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे। 

how to wash away coconut oil from hair

सर्दियों के मौसम में बालों का रूखा होना एक आम समस्‍या है। इस समस्‍या को दूर करने का सबसे आसान उपाय है नारियल का तेल। मगर बालों में नारियल का तेल लग तो बहुत आसानी से जाता है लेकिन जब बात इसे निकालने की आती हैं तो यह सबसे मुश्किल काम होता है।

दरअसल, सर्दियों के मौसम में नारियल का तेल बालों में जम जाता है। कई बार साधारण शैंपू वॉश से यह तेल बालों से पूरी तरह नहीं निकलता है। ऐसे में बालों में कई समस्‍याएं हो सकती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि बालों से नारियल का तेल अच्‍छी तरह से साफ हो जाएं। इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपना सकती हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं बालों से नारियल का तेल निकालने के कुछ आसान घरेलू उपाय-

बालों से कैसे साफ करें नारियल का तेल

1. मुल्‍तानी मिट्टी से बालों को वॉश करें।

2. हिना पाउडर में आंवला, रीठा और शिकाकाई मिला कर बालों को वॉश करें।

3. अंडे के सफेद भाग से बालों को वॉश करने पर भी तेल आसानी से निकल जाता है।

4. बियर से भी बालों को वॉश करने पर तेल साफ हो जाता है।

5. टमाटर के रस से भी आप बालों को वॉश कर सकती हैं।

जब बालों से नहीं निकलता है तेल तो हो जाती हैं ये प्रॉब्‍लम्‍स

1. बाल ग्रीसी लगते हैं।

2. हो जाती है डैंड्रफ की समस्‍या।

3. स्‍कैल्‍प में होती है खुजली।

4. स्‍कैल्‍प में चिपकती है धूल-मिट्टी।

5. बढ़ जाता इन्‍फेक्‍शन।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए बेस्‍ट हैं ये 3 होममेड हल्‍दी के हेयर पैक्‍स

नारियल का तेल बालों से निकालने के घरेलू उपाय

इन 5 घरेलू उपायों को आजमा कर आप बालों में जमें नारियल के तेल को आसानी से साफ कर सकती हैं।

1. टमाटर का रस

बालों में लगा नारियल का तेल साधारण शैम्‍पू वॉश से नहीं हो रहा है साफ तो आप टमाटर का यह होममेड हेयर पैक लगा सकती हैं-

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी
  • 4 बड़े चम्‍मच टमाटर का रस

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में टमाटर का रस निकाल लें। इसके लिए आप टमाटर को मिक्‍सी में पीस कर उसकी प्‍यूरी भी बना सकती हैं।
  • अब टमाटर के रस में मुल्‍तानी मिट्टी डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • इस पेस्‍ट को स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं।
  • 1 घंटे तक इस हेयर पैक को बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
how to wash coconut oil out of clothes

2. मुल्‍तानी मिट्टी

मुल्‍तानी मिट्टी बालों को ड्राई करती है। अगर आपके बाल नारियल का तेल लगाने के बाद बहुत अधिक ग्रीसी हो गए हैं और शैंपू से वॉश करने के बाद भी तेल अच्‍छे से वॉश नहीं हो पाया है तो आप मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं-

सामग्री

  • 3 बड़े चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी
  • 3 बड़े चम्‍मच नींबू का रस
  • पानी जरूरतानुसार

विधि

  • सबसे पहले आपको एक बाउल में मुल्‍तानी मिट्टी लेनी है।
  • इसके बाद मुल्‍तानी मिट्टी में नींबू का रस डालना है।
  • अगर केवल नींबू का रस डालने से स्‍मूद पेस्‍ट तैयार नहीं होता है तो आपको इस मिश्रण में थोड़ा पानी डालना चाहिए।
  • इसके बाद इस होममेड हेयरपैक को बालों में लगाएं और 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • फिर आप बालों को ठंडे पानी से वॉश कर सकती हैं।
how to wash coconut oil off skin

3. हिना पाउडर

हिना भी बालों को ड्राई करता है। हालांकि, बालों को हिना से कई फायदे पहुंचते हैं, मगर आप यदि हिना का इस्‍तेमाल बालों से नारियल का तेल साफ करने के लिए कर रही हैं तो इसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई का मिश्रण भी मिला लें-

सामग्री

  • 3 बड़े चममच हिना पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला पउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच रीठा पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच शिकाकाई

विधि

  • सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर एक साथ मिक्‍स करके पानी में भिगो दें।
  • इसके बाद एक अलग कटोरी में मेहंदी को चाय के पानी में घोल कर रख दें।
  • अब रात भर दोनों मिश्रण को पानी में भीगा रहने दें।
  • दूसरे दिन सुबह आंवला, शिकाकाई और रीठा के मिश्रण को छान लें और उसके पानी को अलग रख लें।
  • बालों में मेहंदी लगाएं और 45 मिनट तक बालों में लगी रहने दें। इसके बाद इसे पानी से वॉश कर लें।
  • बाद में बालों को आंवाला, रीठा और शिकाकाई के पानी से वॉश करें

4. बियर

बालों को बियर से वॉश करने पर वह चमकदार भी हो जाते हैं और उनमें मौजूद चिपचिपापन भी दूर हो जाता है-

सामग्री

  • 1 कप बियर
  • 1/2 कप पानी

विधि

  • दोनों समग्रियों को मिक्‍स कर लें और बालों को इससे वॉश करें।
  • आप अपनी बालों की लेंथ के हिसाब से इस मिश्रण को कम या ज्‍यादा भी कर सकते हैं।
how to wash coconut oil from face

5. अंडे का सफेद भाग

अंडे का केवल सफेद भाग बालों में लगाने से भी बालों में मौजूद तेल साफ हो जाता है-

सामग्री

  • 2 अंडों का सफेद भाग
  • शैंपू जरूरतानुसर

विधि

  • मार्केट में आपको ऑयली बालों के लिए शैंपू मिल जाएंगे। आप शैंपू के साथ बालों में अंडे का सफेद भाग मिक्‍स करके लगाएं।
  • बालों को ठंडे पानी से वॉश करें। गरम पानी का इस्‍तेमाल न करें वरना बालों से अंडे की महक (अंडे की महक को दूर भगाने के टिप्‍स) आने लग जाएगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP