हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, स्ट्रेट और डैंड्रफ फ्री हों, मगर खान-पान की गलत आदतें, खराब लाइफस्टाइल, हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और बालों की उचित केयर न करने पर वह रूखे, सूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बाजार में आपको कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ाने का दावा करते हैं। मगर इनका असर बालों पर स्थाई नहीं होता है।
अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ही बालों की नेचुरल तरीके से देखभाल करना चाहती हैं तो आपको बालों में एलोवरा जैल और नींबू के रस का प्रयोग करना चाहिए। यह मिश्रण आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
एलोवेरा जैल और नींबू के रस को बालों पर लगाने से न केवल आपके बालों की चमक वापिस लौट आएगी बल्कि वह लंबे, स्ट्रेट और डैंड्रफ फ्री भी नजर आने लगेंगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप एलोवेरा जैल और नींबू के रस को बालों में कितने तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: डैंड्रफ और पतले बालों की समस्या दूर करने के लिए इस तरह से लगाएं तेल
एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज के साथ-साथ एलोवेरा में प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं और स्कैल्प के डैमेज सेल को रिपेयर करते हैं। वहीं नींबू हेयर फॉलिकल्स को अनक्लॉग करता है और बालों की ग्रोथ को बूस्ट करता है। यदि बालों को नेचुरली स्ट्रेट करना है तो एलोवेरा जैल और नींबू के रस के मिश्रण में कैस्टर ऑयल मिला कर बालों में लगाएं। इससे न केवल आपके बाल स्ट्रेट होंगे बल्कि उन्हें मजबूती भी मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए घर पर बनाएं Rice Water Shampoo
बाजार में आने वाले बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स इस बात का दावा करते हैं कि उन्हें इस्तेमाल करने से बाल बढ़ जाएंगे। मगर बालों को जब तक नेचुरल तरीके से पोषण नहीं मिलता है तब तक उनकी ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में बालों में एलोवेरा जैल और नींबू का रस लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है।
मौसम कोई भी हो बालों में गंदगी जमा होने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। साधारण उपचार से बेशक डैंड्रफ कुछ समय के लिए दूर हो जाती है, मगर यह समस्या आपको दोबारा भी सता सकती है। इसलिए आपको बालों में एलोवेरा जैल, प्याज का रस और नींबू के रस का मिश्रण लगाना चाहिए। चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।