herzindagi
baal badhane ke gharelu nuskhe

डैंड्रफ से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्‍खा

बालों को लंबा करने और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए एलोवेरा जैल और नींबू का इस तरह करें इस्‍तेमाल । 
Editorial
Updated:- 2020-12-04, 19:32 IST

हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, स्‍ट्रेट और डैंड्रफ फ्री हों, मगर खान-पान की गलत आदतें, खराब लाइफस्‍टाइल, हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल और बालों की उचित केयर न करने पर वह रूखे, सूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बाजार में आपको कई हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ाने का दावा करते हैं। मगर इनका असर बालों पर स्‍थाई नहीं होता है। 

अगर आप बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए ही बालों की नेचुरल तरीके से देखभाल करना चाहती हैं तो आपको बालों में एलोवरा जैल और नींबू के रस का प्रयोग करना चाहिए। यह मिश्रण आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

एलोवेरा जैल और नींबू के रस को बालों पर लगाने से न केवल आपके बालों की चमक वापिस लौट आएगी बल्कि वह लंबे, स्‍ट्रेट और डैंड्रफ फ्री भी नजर आने लगेंगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप एलोवेरा जैल और नींबू के रस को बालों में कितने तरह से इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: डैंड्रफ और पतले बालों की समस्‍या दूर करने के लिए इस तरह से लगाएं तेल

hair growth gharelu nuskhe

एलोवेरा जैल और नींबू के रस से करें हेयर स्‍ट्रेटनिंग  

एंटी फंगल और एंटी बैक्‍टीरियल प्रोपर्टीज के साथ-साथ एलोवेरा में प्रोटीन, विटामिन्‍स और मिनरल्‍स भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं और स्‍कैल्‍प के डैमेज सेल को रिपेयर करते हैं। वहीं नींबू हेयर फॉलिकल्‍स को अनक्‍लॉग करता है और बालों की ग्रोथ को बूस्‍ट करता है। यदि बालों को नेचुरली स्‍ट्रेट करना है तो एलोवेरा जैल और नींबू के रस के मिश्रण में कैस्‍टर ऑयल मिला कर बालों में लगाएं। इससे न केवल आपके बाल स्‍ट्रेट होंगे बल्कि उन्‍हें मजबूती भी मिलेगी। 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जैल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस 
  • 2 छोटे चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल 
  • 2 छोटे चम्‍माच शहद 

विधि

  • सबसे पहले बालों को वॉश करें और और उन्‍हें सुखा लें। 
  • बालों के सूखने के बाद एक बाउल लें और उसमें सभी सामग्रियों को मिक्‍स करके एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • इसके बाद इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। 
  • मिश्रण लगाने के बाद बाल जब तक पूरी तरह से सूख न जाएं तब तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें। 
  • सूखने के बाद बालों को वॉश कर लें। ऐसा करने से बाल स्‍ट्रेट होने के साथ-साथ चमकदार भी होते हैं। 
  • इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार बालों में जरूर लगाएं। 

इसे जरूर पढ़ें: DIY: बालों को स्‍मूद और शाइनी बनाने के लिए घर पर बनाएं Rice Water Shampoo

 

aloevera lemon coconut

एलोवेरा जैल और नींबू के रस से बढ़ाएं हेयर ग्रोथ 

बाजार में आने वाले बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स इस बात का दावा करते हैं कि उन्‍हें इस्‍तेमाल करने से बाल बढ़ जाएंगे। मगर बालों को जब तक नेचुरल तरीके से पोषण नहीं मिलता है तब तक उनकी ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में बालों में एलोवेरा जैल और नींबू का रस लगाने से बालों की ग्रोथ अच्‍छी हो जाती है। 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस 
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल 

विधि 

  • एक बाउल में एलोवेरा जैल, नींबू का रस और नारियल का तेल डालें। 
  • इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और बालों की जड़ों में लगा लें। 
  • 1 घंटे बाद आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। 
  • इस मिश्रण को बालों में हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। 

aloevera lemon onion

एलोवेरा जैल और नींबू के रस से डैंड्रफ करें दूर  

मौसम कोई भी हो बालों में गंदगी जमा होने से डैंड्रफ की समस्‍या बढ़ जाती है। साधारण उपचार से बेशक डैंड्रफ कुछ समय के लिए दूर हो जाती है, मगर यह समस्‍या आपको दोबारा भी सता सकती है। इसलिए आपको बालों में एलोवेरा जैल, प्‍याज का रस और नींबू के रस का मिश्रण लगाना चाहिए। चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं। 

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 बड़ा चम्‍मच प्‍याज का रस 
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस 

 

विधि 

  • सबसे पहले प्‍याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। 
  • इसके बाद एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जैल और नींबू का रस डालें। 
  • अब इस मिश्रण में प्‍याज का रस मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और हल्‍की मसाज करें। 
  • आप इस मिश्रण को पूरे दिन भी बालों पर लगा रहने दे सकती हैं या फिर मिश्रण के सूख जाने पर बालों को वॉश कर सकती हैं। 
  • हफ्ते में इस मिश्रण का इस्‍तेमाल 2-3 बार जरूर करें। 

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह के और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।