New Year पार्टी के लिए झटपट हों तैयार, ट्राई करें ये 5 Minute मेकअप टिप्स

कई लोगों के लिए मेकअप करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपको न्यू ईयर पार्टी के लिए जल्दी तैयार होना है तो आप ये 5 मिनट मेकअप ट्रिक्स ट्राई करें।

new year party makeup ideas

मेकअप के मामले में कई लोग बहुत ज्यादा सोचते नहीं है। पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के लिए उनके पास सिर्फ और सिर्फ लिपस्टिक और काजल ही होता है और कई बार तो उन्हें वो भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पर अगर बात न्यू ईयर पार्टी की हो तो हो सकता है कि आपका मन भी थोड़ा बहुत सजने का करे। ऐसे में अगर आपको मेकअप करना नहीं आता तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इन 5 मिनट मेकअप टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. इलेक्ट्रिक आइलाइनर-

रोज़ से अलग दिखने के लिए सबसे पहले तो किसी इलेक्ट्रिक आईलाइनर का इस्तेमाल करें। यहां इलेक्ट्रिक आईलाइनर से मतलब किसी अच्छे खासे रंग से है। जैसे कि इलेक्ट्रिक ब्लू या किसी नियॉन रंग का आईलाइनर। इसका थिक लुक अपनाएं और आंखों के बाहरी कॉर्नर की तरफ विंग्ड लाइनर बना लें। इसी के साथ, लाइनर के रंग का ही मस्कारा इस्तेमाल करें

2. बोल्ड लिप स्टेटमेंट-

सबसे आसान तरीका कम समय में एक स्टाइलिश लुक पाने का होता है बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल। आप चाहें तो लाल लिपस्टिक लगा सकती हैं, लेकिन अगर किसी और बोल्ड रंग का इस्तेमाल करना है तो वो भी करें। ध्यान रहे लिपस्टिक से पहले परफेक्ट शेप देने के लिए लिप लाइनर का भी इस्तेमाल करें।

3. शिमर आई लुक-

अगर आप इलेक्ट्रिक रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो कोई बात नहीं। आप शिमर आई लुक अपना सकती हैं। इसके लिए अपने पुराने लाइनर का साथ भी लिया जा सकता है। रात के समय पार्टी में ये अच्छा भी लगेगा।

आप अपने आईशैडो को लगाएं और आउटर कॉर्नर पर शिमर आई कलर लगाएं। आप थोड़ा सा स्मज लुक आंखों के इनर कॉर्नर पर भी दे सकती हैं। ये होलोग्राफिक लुक देगा। आंखें चमकीली दिखेंगी।

इसे जरूर पढ़ें- सलमान खान के जन्मदिन के दिन अर्पिता खान ने दिया बेटी को जन्म, ये रखा गया है नाम

4. कलर कॉम्बिनेशन वाला मेकअप-

अपनी आंखों के आईशैडो, होठों के लिप कलर और गालों के ब्लश को एक ही रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये मोनोक्रोम मेकअप लुक काफी अच्छा लग सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Lisa Eldridge (@lisaeldridgemakeup) onMay 9, 2019 at 11:50am PDT

इस लुक को अपनाने के लिए आप अपने आईशैडो , लिप कलर और चीक ब्लश को एक ही जैसे कलर का इस्तेमाल कीजिए। आप आंखों के इनर कॉर्नर पर कुछ अलग रंग भी इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे थोड़ा कंट्रास्ट लुक आए और रोज़ी मेकअप दिखे।

5. वाटर प्रूफ फाउंडेशन-

न्यू ईयर पार्टी भले ही ठंड में पड़ती हो, लेकिन यकीन मानिए डांस और मस्ती करते समय आपको पसीना आ सकता है। आप लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन ही इस्तेमाल करें। इसके लिए स्वेट प्रूफ फाउंडेशन लें।

blended foundation tips for new year party

बेहतर होगा कि फाउंडेशन लगाने से पहले आप अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल कर लें। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसे में फाउंडेशन फुल कवरेज देगा और आप हर तरह की रौशनी में ग्लो स्किन वाली नजर आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- 46 की उम्र में भी हेल्दी हैं ट्विंकल खन्ना के बाल, ये है उनका Hair Care Secret

6. ग्लिटर और बोल्ड मेकअप-

माना आप हमेशा मेकअप नहीं करती हैं तो आप न्यू ईयर पार्टी में काफी बोल्ड लुक अपना सकती हैं। कुछ खास नहीं करना होगा। प्राइमर और फाउंडेशन लगाकर आंखों में स्पार्कली मेकअप करें।

View this post on Instagram

A post shared by @frenchtouchofmakeup onFeb 5, 2019 at 11:12am PST

साथ ही बोल्ड लिप कलर इस्तेमाल करें। गालों में ब्लश लगाने के साथ-साथ आप हाईलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसी के साथ, आप लिप लाइनर और बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल करें। भले ही ये लुक देखने में काफी अलग लग रहा है, लेकिन ये बहुत ज्यादा समय नहीं लेगा।

ऐसे कुछ टिप्स सिर्फ आपके काजल, लाइनर, लिपस्टिक और फाउंडेशन और ब्लश की मदद से आप पूरा न्यू ईयर पार्टी का मेकअप कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP