5 मिनट के अंदर आसानी से बनाएं ये हेयर स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत

Quick and Easy Hairstyles: आप घर पर ही पार्लर जैसे हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 5 मिनट में बन जाने वाली आसान और खूबसूरत  हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। 

What is the easiest hairstyle to style

Quick and Easy Hairstyles: आपके मेकअप और आउटफिट की खूबसूरती को अच्छा हेयर स्टाइल दोगुना खूबसूरत बना सकता है। पर अक्सर हमारे पास तैयार होने के बाद बालों को बनाने का समय नहीं बच पाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप खुद घर पर भी 5 मिनट में हेयर स्टाइल बना सकती हैं? आइए जानते हैं आप 5 मिनट के अंदर कैसे और कौन से हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

घर पर बनाएं ये हेयर स्टाइल

Quick and Easy Hairstyles

  • अगर आप सिंपल और क्लासी लुक लेना चाहती हैं, तो बालों में वेव्स वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को स्ट्रेटनर से नीचे की और लाते हुए 2 बार अंदर की तरफ लपेटना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपने जिस पार्ट को कर्ल किया है, उसे हाथों के बीच में दबाएं और छोड़ दें। सारे बालों में ये हेयर स्टाइल करने के बाद आप साइड या सेंटर पार्टिशन कर लें।
  • कोशिश करें कि आप इसके बाद कंघी इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपकी वेव्स खुल जाएंगी। सूट से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक के साथ ये हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है।

5 मिनट में खूबसूरत हेयर स्टाइल

quick hairstyle for ladies

  • कुछ लोग बालों को खोलकर रखना पसंद नहीं करते। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई करें।
  • इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको आगे के बालों को एक तरफ के करके टाई कर लेना है। इसके बाद बचे हुए बालों को बांध लें।
  • अब आगे बचे बालों को पीछे के तरफ से कंघी करें। ऐसा करें से बालों को वोल्यूम मिलेगी। अब क्लिप की मदद से पफ बनाएं और बचे हुए बालों को पोनी के नंबर पर गोल-गोल घुमाकर जूड़ा पिन की मदद से फिक्स कर दें।

शादी-पार्टी के लिए घर पर हेयर स्टाइल कैसे करें

wedding hairstyle for ladies

  • अगर आप किसी शादी या पार्टी में साड़ी या हैवी सूट पहन रही हैं, ये सिंपल और सुंदर जूड़ा आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए आपको बस 1-2 असली या नकली फूल चाहिए होंगे।
  • सबसे पहले आपके फेस पर जो भी पार्टीशन अच्छा लगता है वो करें और सारे बालों को पीछे करके रबर से बंधे लें। अब बालों की गुथ करें और नीचे भी रबर लगा दें।
  • ऐसा करने के बाद आपको गुथ को जूड़े की तरह बांध लेना है। अगर आपके बाल पतले हों तो आप गुथ को ढिला बांधे। इसके बाद जूड़े के एक कोने में फूल लगा दें।

सिंपल और खूबसूरत हेयर स्टाइल

women hairstyle

  • इन सभी हेयरस्टाइल के साथ-साथ आप सिंपल और क्लासी लुक भी ले सकते हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बालों को साइड करना है और एक लट को बाहर निकालना है।
  • इस हेयर स्टाइल में पीछे के बालों को आप रबर से ना क्लच से की मदद से ट्राई कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP