सूट पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसे पहनने में काफी आरामदायक भी होते हैं। इसमें आपको डिजाइंस की काफी तरह की अलग-अलग वैरायटी भी देखने को आसानी से मिल जाएगी। बात अगर नई-नवेली दुल्हन यानी अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है तो आपको सूट के डिजाइंस आपको सोच-समझकर ही चुनने चाहिए ताकि आप इसे कम्फ़र्टेबल होकर लम्बे समय तक कैरी कर पायें।
स्टाइलिश लुक पाने के लिए लेटेस्ट डिजाइंस के साथ-साथ आपको अपनी बॉडी के शेप को भी समझना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के कुछ आसान टिप्स।
अंगरखा स्टाइल सूट डिजाइन
View this post on Instagram
आजकल प्लेन सूट के साथ हैवी डिजाइन के दुपट्टे काफी चलन में है। इस खूबसूरत गोटा-पत्ती वर्क के सूट को डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के मिलते-जुलते सूट को बनवाने के लिए आप चंदेरी डिजाइन के फैब्रिक को खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप कानों में गोल्डन कलर की झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:मोटी बाजू को पतली दिखाने के लिए ये स्लीव्स डिजाइंस रहेंगे बेस्ट
फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन
View this post on Instagram
फ्लोर लेंथ सूट देखने में काफी रॉयल लुक देते हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर JADE by Monica and Karishma द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता हैवी वर्क वाला सूट आपको आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरे की मदद से सजा सकते हैं।इसे भी पढ़ें:पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल
अनारकली स्टाइल सूट डिजाइन
View this post on Instagram
सिल्क फैब्रिक के आउटफिट्स आजकल काफी चलन में है। इस खूबसूरत और क्लासी सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का लुक आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्ट्रैट हेयर स्टाइल को चुनें।
अगर आपको नई-नवेली दुल्हन के लिए सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइलिश बनाने के लिए आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों