herzindagi
how to get thin eyebrow in  mintues

पतली आइब्रो को घना दिखाने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

अगर आपकी आइब्रो पतली है और आप इन्&zwj;हें घना दिखना चाहती हैं, तो आप ये लेख जरूर पढ़ें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-31, 19:36 IST

आईब्रो हमारे चेहरे का बहुत अहम हिस्सा होती हैं। इनसे ही हमारे चेहरे की सुंदरता का पता चलता हैं। इसके साथ ही हमारे चेहरे का पुरा लुक हमारी आइब्रो पर डिपेंड करता है। आजकल हर कोई मोटी और घनी आइब्रो चाहता है फिर चाहे वो कोई एक्टर्स हो या साधारण महिला। मोटी और घनी आइब्रो हमारी सुंदरता को और निखारने का काम करती हैं। हालांकि हर किसी की भरी-भरी और मोटी आइब्रो नहीं होती हैं, लेकिन इनको पाने के लिए महिलाएं हर मुमकिन कोशिश करती हैं। ऐसे में अगर आपकी आइब्रो भी पतली हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्यों की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप आसानी ने अपनी पतली आइब्रो को घना कर सकती हैं।

स्टेप 1

eyrow pencil

सबसे पहले आइब्रो को अपने चेहरे के हिसाब से शेप दे दें। ध्यान रखें की अगर आपकी आइब्रो या भौहें पतली या हल्की हैं तो आप इन्हें हाईलाइट करने के लिए आइब्रो पेंसिल या केवल जेल बेस का का ही इस्तेमाल करें। इससे आपकी आइब्रो अच्छे से निखर कर आएंगी।

स्टेप 2

फिर आइब्रो के बालों को अच्छे से आइब्रो ब्रश सेफैला लें। इसके बाद मस्कारा का इस्तेमाल करें।

स्टेप 3

अब आइब्रो पर जेल पाउडर को अच्छे से कंसीलर के साथ लगा लें। कंसीलर लगाने से आइब्रो देखने में काफी आकर्षक और सुंदर लगेंगी। साथ ही भौंहों पर जेल या पाउडर हाइलाइटर लगाने से उनके लुक में निखार आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-प्याज में सिर्फ एक चीज़ मिलाकर आप अपनी पतली आईब्रो को कर सकती हैं घना

स्टेप 4

आइब्रो को जेल पाउडर से हाईलाइट करने के बाद अच्छी तरह से इन पर ब्रश कर लें। इससे आइब्रो से एक्स्ट्रा जेल रिमूव हो जाएगा और ये देखने में नेचुरल लगेंगी।

इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो से झड़ रहे हैं बाल और हो रही है खुजली तो ये टिप्स आएंगी काम

स्टेप 5

इसके बाद ब्रश में ट्रांसलूसेंट पाउडर को अच्छी तरह से लगा लें और अपनी आइब्रो के चारों ओर ट्रेस करें। इससे आपकी भौहें साफ और घनी दिखाई देंगी।(परफेक्ट आईशैडो लगाने के टिप्स)

अन्य टिप्स

eyebrow wax

  • अपनी आइब्रो पर कम से कम दो से तीन बार पेट्रोलियम जेली जरूर लगानी चाहिए। इससे आइब्रो के बाल मॉइस्चराइज़ रहेंगे। साथ ही आइब्रो घनी भी होती हैं।
  • जल्दी-जल्दी दिनों में आइब्रो के बालों चिमटी या वैक्सिंग से न निकालें। साथ ही ना ही कम दिनों में थ्रेडिंग करवाएं।

eyebrow threading

  • आइब्रो को डार्क दिखाने के लिए ज्यादा मेकअप न लगाएं।
  • ध्यान रखें की आइब्रो पर पेंसिल का इस्तेमाल करते समय हल्के हाथों से ही करें।
  • आइब्रो को ज्यादा टाइट तरीके से न रगड़ें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।