herzindagi
white head tips nuskha

व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय

व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए इन 5 घरेलू नुस्‍खों एक बार जरूर ट्राई करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-01-08, 15:01 IST

बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण त्‍वचा को बहुत सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ खान-पान का गलत तरीका और खराब जीवनशैली भी त्‍वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती है। ऐसे में त्‍वचा पर मुंहासे, ड्राईनेस, ढीलापन, ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या हो जाती है। इन सभी परेशानियों में सबसे ज्‍यादा और आम समस्‍या व्‍हाइटहेड्स की है। 

व्‍हाइटहेड्स छोटे से उभरे हुए दाने के रूप में चेहरे पर नजर आते हैं। जब यह छोटे होते हैं तब इनमें कोई भी तकलीफ नहीं होती है, मगर समय के साथ-साथ जब इनमें ज्‍यादा उभार आने लगता है और यह फुंसी का रूप लेलेते हैं तब इनमें दर्द होता है और सूजन भी आने लग जाती है। 

इस स्थिति में व्‍हाइटहेड्स चेहरे की खूबसूरती तो बिगाड़ते ही हैं, साथ ही तकलीफ का कारण भी बन जाते हैं। वैसे तो बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को कम करने में मददगार होते हैं, मगर कुछ आसान घरेलू उपायों को भी अपना कर आप व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को कम कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बहुत आसानी से निकलेंगे ब्लैकहेड्स अगर अपनाएंगे ये DIY टिप्स

व्‍हाइटहेड्स के लिए घरेलू उपाय 

  • 1. व्‍हाइटहेड्स मुंहासे का ही एक स्‍वरूप होते हैं और स्किन पोर्स में फसी गंदगी के कारण होते हैं। स्किन पोर्स को डीप क्‍लीन करने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकती हैं। यह बहुत ही अच्‍छा स्किन एक्‍सफोलिएटर होता है। 
  • 2. लहसुन एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को आप लहसुन के पेस्‍ट से भी दूर कर सकती हैं। 
  • 3. व्‍हाइटहेड्स कभी-कभी त्‍वचा पर गंदे दाग-धब्‍बे छोड़ जाता है। ऐसे में आप आलू का रस इस्‍तेमाल करें। इसमें ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को ठीक करती हैं। 
  • 4. व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से निजात पाने के लिए आप हल्‍दी का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। यह एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है। 
  • 5. व्‍हाइटहेड्स से त्‍वचा पर आई सूजन और घाव को दूर करने के लिए शहद का यूज भी किया जा सकता है। शहद में हीलिंग प्रॉपर्टीज और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को दूर करते हैं।  

whiteheads removal cream

व्‍हाइटहेड्स के लिए लहसुन 

सामग्री

  • 4-5 लहुन की कलियां 
  • 1 मग पानी 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

  • रात में लहुन को कुचल कर 1 मग पानी में भिगो दें। 
  • सुबह इस पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। 
  • अब इस पानी से चेहरे को वॉश कर लें। 
  • ऐसा नियमित रूप से दिन में एक बार करें, लाभ जरूर मिलेगा। 

व्‍हाइटहेड्स के लिए आलू का रस 

सामग्री 

  • 1 छोटा चम्‍मच आलू कर रस 
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

  • सबसे पहले आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। 
  • अब इस रस में 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल डालें। 
  • इस मिश्रण को रुई की सहायता से प्रभावित स्‍थान पर लगाएं। 
  • रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह चेहरे को वॉश कर लें। 
  • नियमित रूप से ऐसा करने पर अपकी व्‍हाइटहेड की समस्‍या कम हो जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें: Blackheads: टी-ट्री ऑयल से ब्‍लैकहेड्स हटाने के 3 आसान तरीके

 

whiteheads removal

व्‍हाइटहेड्स के लिए बेकिंग सोडा 

सामग्री 

  • 1/2 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा 
  • 1/2 छोटा चम्‍मच पानी 

विधि 

  • एक बाउल में बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण तैयार करें। 
  • जिस स्‍थान पर आपको व्‍हाइटहेड्स हैं, उस स्‍थान पर इस मिश्रण को लगा। 
  • 15 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें। 
  • बाद में नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें। 
  • इस घरेलू नुस्‍खे को रोज अपनाएं, आपको फायदा होगा। 

व्‍हाइटहेड्स के लिए हल्‍दी 

सामग्री 

  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी 
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद 

विधि 

  • एक बाउल में हल्‍दी और शहद को मिक्‍स करें। 
  • इस मिश्रण को व्‍हाइटहेड्स पर लगाएं। 
  • 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 
  • बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं। 
  • इस हल्‍दी फेस पैक को आप रोज चेहरे पर प्रभावित स्‍थान पर लगा सकती है। 

व्‍हाइटहेड्स के लिए शहद 

अगर आपको व्‍हाइटहेड्स की बहुत अधिक समस्‍या है तो आप खाली शहद प्रभावित स्‍थान पर लगा कर भी इस समस्‍या से कुछ दिनों में निजात पा सकती हैं। आप चाहें तो शहद को रात में प्रभावित स्‍थान पर लगा कर सो भी सकती हैं। 

 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको बताए गए किसी भी घरेलू नुस्‍खे को आजमाने से पहले त्‍वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए और फिर चेहरे पर कुछ भी प्रयोग करना चाहिए। 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।