मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को इनहैंस करता है। मगर, मेकअप के भी कुछ उसूल होते हैं। अगर आप मेकअप से अपनी खूबसूरती को इनहैंस करना चाहती हैं तो आपको फेस मेकअप में सबसे अहम आई मेकअप पर फोकस करना होगा। अगर आपकी आंखों का मेकअप अच्छा होगा तो आप और भी खूबसूरत नजर आएंगी। आई मेकअप में वैसे तो बहुत सारे स्टेप्स होते हैं मगर एक अहम स्टेप है आईलैशेज को वॉल्यूमाइज करना।
ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी नजर आने लगती हैं और उनका शेप भी अच्छा हो जाता है। भारत में आपको कई ब्रांड में अच्छा मस्कारा मिल जाएगा मगर, हम आपको कुछ ऐसे मस्कारे के बारे में बताएंगे जो सस्ते होने के साथ ही अच्छे भी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन मस्कारा हैक्स के बारे में जानने के बाद आंखें लगेंगी बेहद ब्यूटीफुल
Maybelline New York Hypercurl Mascara Waterproof
अगर आप लॉन्ग लास्टिंग और वैक्स कोटिंग वाला मस्कारा तलाश कर रही हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है। यह आपकी आईलैशेज को 3 गुना लंबा बना देगा। यह मस्कारा 18 घंटे आपकी लैशेज पर टिका रहेगा। इसमें एंटी-क्लंप एपलीकेटर है यह आपकी आई लैशेज को बहुत अच्छे से कर्ल करता है। यहां से 9.2 एमएल Maybelline New York Hypercurl Mascara मात्र 235 रुपए में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: आईलैश कर्ल करते समय ना करें यह गलतियां, नहीं मिलेगा परफेक्ट लुक
SWISS BEAUTY SB-8095 Mascara
इस मस्कारा को आप लंबे समय तक कैरी कर सकती हैं। यह मस्कारा न तो स्मज होगा न ही पसीने से बहेगा। यह जे ब्लैक है। इसे लगाने के बाद आपकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आएगी। यह मस्कारा आपको यहां से मात्र 198 रुपए में मिल जाएगा। अगर पहली बार खरीद रही हैं नकली आईलैशेज, तो इस टिप्स को जरूर करें फॉलो
Wet n Wild Lash Renegade Mascara
यह बहुत ही अच्छा मस्कारा है। अगर आप कम दामों में अच्छा मस्कारा तलाश रही हैं तो यह बहुत अच्छा विकल्प है।
यह आपकी आईलैशेज की लेंथ तो बढ़ाएगा ही साथ ही यह आपकी लैशेज को अच्छे से डिफाइन भी करेगा। 8 एमएल का Wet n Wild Lash Renegade Mascara 448 रुपए का आप यहां से खरीद सकत हैं।
Faces Canada Magneteyes Dramatic Volumizing Mascara
इस मस्कारा की स्टे पावर बहुत अच्छी है। यह आपकी आईलैशेज को बहुत अच्छे से वॉल्यूमाइज करता है। अगर आपकी आईलैशेजथिन हैं तो आप के लिए यह मस्कारा बेस्ट है। आप 9.5 एमएल Faces Canada Magneteyes Dramatic Volumizing Mascara यहां से मात्र 298 रुपए में खरीद सकती हैं।
Maybelline New York Lash Sensational Waterproof Mascara
इस ब्रांड के हर प्रोडक्ट पर आंखें बंद करके आप विश्वास कर सकती हैं। खासतौर पर इसका मस्कारा बहुत ही शानदार है। यह बिना क्लंपिंग के आपकी आईलैशेज की लेंथ इंक्रीज करता है।
यह वॉटरप्रूफ है और यह ऑइल बेस्ड है इसलिए आप इसे आसानी से मेकअप रिमूवर से हटा भी सकती हैं। इसका 10 ग्राम का पैक आपको यहां से मात्र 510 रुपए में मिल जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों