बेबी ऑयल का इस्तेमाल शायद हम सभी ने किया हो। ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो ना सिर्फ बच्चों की केयर करता है बल्कि ये स्किन केयर के लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है। बेबी ऑयल यकीनन आपके लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। ये जाना हुआ फैक्ट है कि ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए चेहरे या अन्य जगहों पर ऑयल लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। अब ऐसे में अगर आपके पास बेबी ऑयल हो तो उसे इस्तेमाल कैसे किया जाए?
स्किन केयर के लिए बहुत सारी चीज़ें इस्तेमाल की जाती हैं और सर्दियों में स्किन प्रोटेक्शन के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल भी हो सकता है। आज हम आपको बेबी ऑयल से जुड़े कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
1. DIY फेशियल ऑयल
बेबी ऑयल की मदद से आप अपने चेहरे के लिए फेशियल ऑयल भी बना सकते हैं।
सामग्री-
- 3 चम्मच बेबी ऑयल
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 4-5 स्ट्रैंड्स केसर
- चुटकी भर हल्दी पाउडर (अगर सूट करता है तो)
नोट: हल्दी पाउडर की जगह आप विटामिन-ई कैप्सूल या फिर ऑरेंज पाउडर भी मिला सकते हैं।
ये फेशियल ऑयल आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज कर सकती हैं और इसे कई दिनों तक स्टोर भी किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले तेल के फायदे जानिए
2. मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें बेबी ऑयल-
आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर की तरह भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये होगी कि इसके कारण स्किन ड्राई नहीं होगी। आप बेबी ऑयल की कुछ बूंदें लेकर सबसे पहले अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। आप बेबी ऑयल को ड्राई टिशू में लेकर भी ये काम कर सकती हैं। इससे लिपस्टिक और काजल के निशान भी चले जाते हैं।
इसे लगाने के बाद आप पहले सादे पानी से अपना चेहरा धोएं और उसके बाद फिर अपने चेहरे पर फेस वॉश लगाएं। ये तरीका आपके चेहरे को सर्दियों में भी हाइड्रेटिंग रखेगा।
3. शेविंग के लिए बेबी ऑयल-
अगर आप पैर और हाथ के बालों को शेव करती हैं तो इसके लिए बेबी ऑयल ट्राई करने की कोशिश करें। आपका रेजर बहुत ही आसानी से ग्लाइड करेगा और रैशेज और कट आदि भी नहीं लगेंगे।
बेबी ऑयल स्किन को सूदिंग असर भी देता है और इससे ड्राई स्किन इरिटेट भी नहीं होती है।
4. DIY होममेड लिप स्क्रब-
आप बेबी ऑयल की मदद से लिप स्क्रब भी बना सकते हैं। ये एक बेहतरीन कैरियर ऑयल का काम करता है। आप थोड़ी सी ब्राउन शुगर के साथ इसे मिलाकर अपने होंठों को स्क्रब कर सकती हैं।
इसे सर्कुलर मोशन में इस्तेमाल करें और उसके बाद एक सॉफ्ट टिशू से पोंछ लें। इसे आप हर दूसरे दिन दोहरा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बच्चों के अलावा इस तरह काम आ सकता है बेबी ऑयल, जानिए
5. पैरों की करें देखभाल-
अगर आपके पैर बहुत फटते हैं और आप सरसों का तेल या वैसलीन आदि कुछ लगाने में चिपचिपाहट महसूस होती है तो आप रात में सोने से पहले अपने पैरों में बेबी ऑयल लगा सकती हैं। ऐसा रोज़ रात में करें जिससे पैरों का फटना बंद हो जाए।
तो ये थे बेबी ऑयल से जुड़े कुछ खास हैक्स जो आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों