आजकल के समय में हर कोई बालों से जुड़ी समस्या से परेशान है। जिसमें हेयरफॉल, सफेद बाल होना, रूखे होना आदि आम समस्या हैं। हालांकि आजकल बाजार और पार्लर में बालों के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, शैंपू, कंडीशनर और ट्रीटमेंट्स भी आ गए हैं, परंतु इन सभी चीजों में केमिकल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में यह हमारे बालों को बहुत जल्दी खराब करने लगते हैं। जिसके चलते अधिकतर लोग इनको कराने से बचते हैं। इसके बजाय लोग घरेलू उपायों को सही मानते हैं। यह आपके बालों को सही करने के साथ इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
यदि आपको भी घरेलू चीजों से अपने बालों को ठीक करना है, तो आज हम आपके लिए एक चीज लेकर आए हैं। यह आपके बालों को शाइनी, लंबा, घना और काला बनाने में मददगार साबित होगा। यह चीज आपको हर घर की किचन में मिल जाएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं चाय पत्ती की। चाय पत्ती का पानी आपके खराब बालों के लिए वरदान है। यह आपके लिए किसी जादुई नुस्खे से कम नहीं है। चाय की पत्ती के इन फायदों को हमें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। आइए आप भी जान लीजिए।
बालों में चाय की पत्ती का पानी लगाने के फायदे
1 ग्रोथ बढ़ाने में मदद
चाय की पत्ती का पानी आपके बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी होता है। जिन लोगों के बाल नहीं बढ़ते हैं उनके लिए यह बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आपको चाय की पत्ती के पानी से स्कैल्प में मालिश करनी है। इसके बाद आप सुबह उठकर बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
2 बाल होंगे काले
आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति के बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं। ऐसे में यह देखने में बेहद खराब लगते हैं। इसके लिए आप चाय की पत्ती के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रखें और बालों पर इसको करें। यह आपके बालों को उचित पोषण देकर उन्हें सफेद होने से बचाएगा। साथ ही, इससे बाल कुछ ही दिनों में काले दिखने लग जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कम समय में बाल हो सकते हैं लंबे और घने अगर अपने हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव
3 बाल होंगे शाइनी
दिनभर धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल रूखे और बेजान होंगे लगते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए चाय की पत्ती के पानी में एलोवेरा जेल मिक्स करके बालों की लेंथ पर अप्लाई करें। यह आपके बालों पर एक नेचुरल टोनर का काम करेगा। चाय की पत्ती से आपके बाल काफी स्मूद, सिल्की और चमकदार बनते हैं।
4 हेयरफॉल कंट्रोल
चाय पत्ती में मौजूद टैनिन्स हेयरफॉल की समस्या को भी दूर करते हैं। अगर आप नियमित रूप से एक महीने तक चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपके बालों के झड़ने की दिक्कत बहुत हद तक कम होने लगती है। यह बालों को टूटने से रोकने के साथ नए बाल उगाने में मदद करता है।
कैसे बनाएं चाय की पत्ती का पानी?
इसको बनाने के लिए आपको चाय की पत्ती को पानी के साथ उबालना है। ध्यान रहे आप जितना पानी ले रहे हैं उसका आधा जब तक रह जाएगा उतनी देर तक आपको उबलना होगा। इसके बाद आप इसे ठंडा करके एक नॉर्मल और एक स्प्रे बोतल में भरें। आप चाहे तो इसमें एलोवेरा जेल, मेथी दाना और प्याज का रस भी मिला सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Healthy Hair: लंबे स्वस्थ बाल चाहिए? इन तरीकों का करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों