गर्मियों में फटे या ड्राई होंठों से हैं परेशान तो इन 3 टिप्स को करें फॉलो

गर्मियों के मौसम में अगर आपके लिप्स फटे या ड्राई हो गए हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और इस टिप्स को फॉलो करने से ये समस्या कम हो सकती है।
lips care tips
गर्मियों के मौसम में जहां स्किन और बालों की सही तरह से केयर करना जरुरी है तो, वहीं इस मौसम लिप्स का भी ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में धूप का असर लिप्स पर पड़ता है और इस वजह से इनकी सही तरह से केयर करना जरुरी है। वहीं अगर आप इस मौसम में फटे या ड्राई होंठों की समस्या से परेशान हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। ये टिप्स आपके लिप्स को खूबसूरत और मुलायम बनाने के काम करेंगे साथ ही, इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

रात को लिप्स पर अप्लाई करें नारियल तेल

coconut oil benefits

फटे या ड्राई होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल कई सारे गुणों से भरपूर है साथ ही, ये फटे या ड्राई होठों को हील करने साथ ही, सुंदर बनाने के लिए बेहद ही उपयोगी है। नारियल तेल को आप रात को सोने से लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं। वहीं लिप्स पर नारियल तेल लगाने से पहले लिप्स को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें।

लिप बाम का करें इस्तेमाल

फटे या ड्राई होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिप बाम होंठों को नमी बनाए रखने का काम करेगा और लिप बाम का इस्तेमाल करके फटे या ड्राई होठों की समस्या से भी आप निजात पा सकती हैं। लिप बाम का चुनाव आप SPF वाला करें ताकि लिप्स को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाया जा सकें।

शहद का करें इस्तेमाल

benefits of using honey

शहद को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है और स्किन और बालों के लिए जहां शहद बेहद ही उपयोगी है तो वहीं लिप्स को ठीक करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। शहद को रात को सोने से पहले या फिर सुबह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप लिप्स पर अप्लाई करें और इसके बाद शहद सूख जाने के बाद लिप्स को धो लें।

इसे भी पढ़ें-शहद और नारियल तेल की मदद से बनाएं लिप बाम, मिलेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट होंठ


अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आप सॉफ्ट और सुंदर लिप्स पा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP